शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer jayeshbhai jordaar and john satyameva jayate 2 will clash on 2 Oct 2020
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (16:22 IST)

बॉक्स ऑफिस पर होगी रणवीर सिंह-जॉन अब्राहम की टक्कर, जयेशभाई जोरदार और सत्यमेव जयते 2 अक्टूबर को होगी रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर होगी रणवीर सिंह-जॉन अब्राहम की टक्कर, जयेशभाई जोरदार और सत्यमेव जयते 2 अक्टूबर को होगी रिलीज - ranveer jayeshbhai jordaar and john satyameva jayate 2 will clash on 2 Oct 2020
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। ये फिल्म गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' भी रिलीज होगी।


पहले 2 अक्टूबर को फरहान अख्तर की फिल्म तूफान भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन दोनों फिल्मों के मेकर्स आदित्य चोपड़ा और रितेश सिधवानी ने अपनी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचाने के लिए अलग-अलग तारीखों पर रिलीज करने के लिए आपसी सहमती जताई हैं।
अब 2 अक्टूबर को रणवीर और जॉन की फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह गुजराती व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट शालिनी पांडे नजर आएंगी।

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' साल 2018 में रिलीज हुई सत्यमेव जयते का सीक्वल है। एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया था कि पहली फिल्म साधारण तौर पर आम जनता के लिए थी। इस बार इसमें एक वर्ग के साथ ही प्रासंगिक मुद्दों को भी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है।
 
वहीं अब एक्सेल एंटरटेनमेंट की फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'तूफान' अब 18 सितंबर 2020 में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
थ्रोबेक तस्वीर शेयर कर किम शर्मा बोलीं- जब 'कोरोना' का मतलब कुछ और होता था