गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan Shares Important Message Amid corona virus Scare; Says Its Time We Introspect
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (16:22 IST)

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर वरुण धवन बोले- प्रकृति के साथ खिलवाड़ की कीमत चुकानी पड़ेगी

Varun Dhawan
दुनियाभर में महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास तक हर कोई इससे प्रभावित है। बॉलीवुड सितारे अब अपने-अपने अंदाज में कोरोना वायरस को लेकर फैंस को जागरुक कर रहे हैं। एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर मास्क लगाए पृथ्वी की तस्वीर शेयर कर एक बेहद महत्वपूर्ण मैसेज दिया है।
 
वरुण धवन ने लिखा है- जब हम सभी इस वायरस से लड़ रहे हैं, मुझे लगता है कि यही समय है जब हमें समझना चाहिए कि मानव जाति बेहद स्वार्थी रही है। यह आत्मनिरीक्षण का समय है। हम इस ग्रह को कई अन्य प्रजातियों के साथ शेयर करते हैं। विकास महत्वपूर्ण है, लेकिन अन्य प्रजातियों को मारने की कीमत पर नहीं। हम इससे उबरेंगे लेकिन हमें समझना चाहिए कि प्रकृति मां के साथ खिलवाड़ करने की कीमत चुकानी पड़ती है।



वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की अप‍कमिंग फिल्म ‘कुली नं-1’ 1 मई, 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1995 में आई फिल्म ‘कुली नं-1’ का रीमेक है। फिल्म को ऑरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर होगी रणवीर सिंह-जॉन अब्राहम की टक्कर, जयेशभाई जोरदार और सत्यमेव जयते 2 अक्टूबर को होगी रिलीज