सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 900 under investigation in Kerala
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (15:57 IST)

Corona का खौफ, केरल में 900 लोग निगरानी में

Corona का खौफ, केरल में 900 लोग निगरानी में - 900 under investigation in Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल के पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने करीब 900 लोगों को निगरानी में रखा है। प्रशासन ने उन स्थानों की पहचान करने के बाद यह कदम उठाया है, जहां रन्नी के एक परिवार के तीन सदस्य गए थे।
 
ये लोग कोरोना वायरस से प्रभावित इटली से पिछले महीने केरल लौटे थे। ये कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राज्य के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधीश और जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) के नेतृत्व वाले करीब 16 दल उन स्थानों की पहचान करने के लिए जिले भर में गए जहां परिवार के लोग गए थे। दल ने उन लोगों का भी पता लगाया जिनके संपर्क में ये लोग आए थे।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि स्वदेश लौटने पर परिवार जिन-जिन स्थानों पर गया उसका एक चार्ट तैयार किया गया और उसे एक मानचित्र में दिखाया गया है ताकि अगर लोग उनके संपर्क में आए होंगे तो खुद से अधिकारियों को सूचित करें।
 
मंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि मरीज जहां-जहां गया था उसका चार्ट जारी किया गया क्योंकि परिवार चिकित्सा विभाग को सबकुछ नहीं बता रहा है।
 
पत्तनमथिट्टा के डीएमओ ने बताया कि परिवार का यात्रा मानचित्र जारी करने के बाद अधिकारियों को जिले के कई स्थानों से सैकड़ों फोन कॉल आ रहे हैं। बृहस्पतिवार तक स्वास्थ्य विभाग ने 896 लोगों को जिले में निगरानी में रखा।
 
पत्तनमथिट्टा में 862 लोगों को घरों में अलग रखा गया है, जबकि 34 लोग अलगाव वार्ड में भर्ती हैं। अधेड़ उम्र का एक दंपत्ति और उनका 24 साल का बेटा 29 फरवरी को कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था और उन्होंने हवाई अड्डा अधिकारियों को अपने यात्रा इतिहास के बारे में कथित तौर पर नहीं बताया था।
ये भी पढ़ें
जम्मू श्रीनगर राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद, 3000 से ज्यादा वाहन फंसे