शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (14:58 IST)

Corona virus: दुनिया की इन ‘प्रभावशाली हस्‍तियों’ पर ‘कोरोना का कहर’

Corona virus: दुनिया की इन ‘प्रभावशाली हस्‍तियों’ पर ‘कोरोना का कहर’ - corona virus
आम लोगों के साथ ही विदेशों में ट्रैवल करने वालों को तो खतरनाक कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले ही रहा है, लेकिन दुनिया के प्रभावशाली लोगों को भी कोरोना अपना शिकार बना रहा है।

कोरोना के शिकार में कोई इंटरनेशनल फिल्‍म सेलिब्रेटी है तो कोई स्‍पोर्टस का सितारा। कोई मिनिस्‍टर है तो कोई मिनिस्‍टर ऑफ होम। कोरोना वायरस आम या खास किसी को नहीं देख रहा है। आइए जानते हैं अब तक दुनिया की किन प्रभावशाली हस्‍तियों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है।
  1. ऑस्‍ट्रेलियन होम मिनिस्‍टर या मिनिस्‍टर ऑफ अफेयर्स पीटर डटन की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  
  2. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गई हैं।
  3. अभिनेता टॉम हैंक्‍स को कोरोना का संक्रमण हो चुका है।
  4. टॉम हैंक्‍स की पत्‍नी रीटा विल्‍सन को भी कोरोना हुआ है।
  5. स्पेन की मिनिस्टर ऑफ इक्वलिटी आइरीन मोन्टेरो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।
  6. एथलिट रूडी गेबर्ड की जांच में भी कोरोना निकला है।
  7. इसी के साथ 23 साल के एथलिट डोनोवन मिचल में भी कोरोना पाया गया है।
  8. फुटबॉल क्लब आर्सेनल के हेड कोच मिकेल अर्टेटा में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद लंदन स्थित ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है।
  9. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नाडी डोरिस (Nadine Dorries) भी कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है।
  10. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर कैन रिचर्डसन को भी कोरोना वायरस होने की आशंका जताई जा रही है।