गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Hollywood actor Tom Hanks and his wife are Corona Positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (08:58 IST)

मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोरोना पॉजिटिव

Corona Virus
Corona Virus ने हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को भी अपनी चपेट में ले लिया है। दोनों को हाल ही में पता चला की वे दोनों ही कोरोनावायरस से ग्रसित हैं।
 
हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर ‍कहा कि वह इन दिनों फिल्म के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। अपनी पोस्ट में हॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्हें बुखार हो गया था और कोरोनावायरस के कारण अब उन्हें अलग किया जाएगा, साथ ही उन पर निगरानी भी रखी जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि इस खतरनाक वायरस ने दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में कहर मचा रखा है। 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोगों पर इससे संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें
भोपाल आ रहे भाजपा के 'महाराज' के स्वागत की भव्य तैयारी, रोडशो के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन