Corona virus पर रिचर्स में सामने आया भयावह सच
दुनियाभर में कोरोना वायरस से 4 हजार मौतें हो चुकी हैं। अकेले चीन में 3100 से ज्यादा और इटली में 600 से ज्यादा लोगों को यह वायरस मौत के मुंह में भेज चुका है। दुनियाभर के वैज्ञानिक और रिचर्स टीमें इस वायरस को खत्म करने में लगी हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हर रोज कोरोना वायरस से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है।
हर किसी के मन में कोरोना वायरस लेकर डर बना हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर रोज एक नई रिचर्स सामने आ रही है। COVID-19 पर हुए एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि यह वायरस 30 मिनट तक हवा में घूम सकता है। यह वायरस 4.5 मीटर तक यात्रा कर सकता है। यह तथ्य चीनी सरकार द्वारा गठित की गई टीम के रिचर्स में सामने आया है।
रिचर्स में यह बात भी सामने आई है कि इस वायरस से बचाव के लिए हाथ को धोते रहें और चेहरे को भी साफ रखें। रिचर्स में सामने आया कि COVID-19 का वायरस पानी की बूंदों की सतह पर जीवित रह सकता है। COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएं तो अपने हाथ और चेहरा जरूर धोएं।
बढ़ते तापमान में वायरस के जीवित रहने पर भी रिसर्च में कई बातें सामने आई हैं। रिसर्च में यह बातें भी सामने आई कि यह वायरस ग्लास, कपड़े, धातु प्लास्टिक और कागज से बनी सतहों पर 37 डिग्री सेल्सियस तापमान पर दो से तीन दिन तक जीवित रह सकता है। रिचर्स में यह भी सामने आया कि मानव मल या शारीरिक तरल पदार्थ में COVID-19 आसानी से 5 दिनों से अधिक जीवित रह सकता है।