भोपाल आ रहे भाजपा के 'महाराज' के स्वागत की भव्य तैयारी, रोडशो के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन
ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 को भरेंगे राज्यसभा का नामांकन
भोपाल। कांग्रेस को अलविदा और भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार मध्यप्रदेश की सियासत में महाराज के नाम से चर्चित ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे है। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर बाद 3 बजे विशेष विमान से भाजपा के नए महाराज भोपाल पहुंचेंगे। जहां से वह एक रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे।
रैली के रूप में भाजपा मुख्यालय पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजामाता विजयाराजे सिंधिया, मध्यप्रदेश भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा और स्व. माधवराव सिंधिया जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे।
सिंधिया के स्वागत के भाजपा ने एयरपोर्ट से भाजपा दफ्तर तक पूरे शहर को बैनर और पोस्टर से सजाया है। इसके साथ सिंधिया समर्थकों की ओर से भी अपने महाराज के स्वागत के लिए बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए है। सिंधिया समर्थक इस स्वागत समारोह के जरिए कांग्रेस के खिलाफ अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रहे है।
शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन - भाजपा की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार घोषित किए गए सिंधिया 13 मार्च, शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने से पहले वह शुक्रवार दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेगे और महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जायेंगे।