मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Threat on IPL 2020
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (08:13 IST)

Corona की वजह से क्या रद्द हो सकता है IPL, 14 मार्च को होगा फैसला

Corona की वजह से क्या रद्द हो सकता है IPL, 14 मार्च को होगा फैसला - Corona Virus Threat on IPL 2020
मुंबई। दुनियाभर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से IPL पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्रिकेट की दुनिया के लगभग सभी धुरंधर खिलाड़ी खेलते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL को रद्द ‍भी किया जा सकता है। इस संबंध में 14 मार्च को अहम बैठक भी बुलाई गई है। 
 
BCCI ने कोरोना वायरस की स्थिति और IPL 2020 पर विचार करने के लिए 14 मार्च को IPL गवर्निंग कॉन्सिल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में IPL 2020 को रद्द या स्थगित करने संबंधी फैसला भी किया जा सकता है। 
 
दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिए महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में मुंबई में आईपीएल के मैच तो होंगे, लेकिन बिना दर्शकों के। यही नहीं, इन मैचों के लिए बीसीसीआई टिकट भी नहीं बेचेगा।
 
चूंकि बीसीसीआई को अन्य स्त्रोतों (टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट, वेबसाइट और विज्ञापन) के जरिए आय होती है, लिहाजा इसके लिए वह मुंबई में होने वाले मैचों के टिकट नहीं बेचे। बीसीसीआई को मुंबई में मैचों के आयोजन की तभी अनुमति मिलेगी, जब वह टिकट नहीं बेचेगा।
 
उल्लेखनीय है कि कई ऐसे राज्यों में मैच होना है जहां कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। कोरोना से बचने के लिए लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है।