मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hollywood actor tom hanks and wife rita wilson test positive for coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (11:05 IST)

हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स आए कोरोना वायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलिया में कर रहे थे शूटिंग

हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स आए कोरोना वायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलिया में कर रहे थे शूटिंग - hollywood actor tom hanks and wife rita wilson test positive for coronavirus
Photo Credit- Twitter
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल चुका है। इस वायरस ने केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कई मशहूर सिलेब्रिटीज को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब यह वायरस हॉलीवुड पहुंच चुका है। फॉरेस्ट गम्प, कास्टअवे, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। टेस्ट में टॉम और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 
63 वर्षीय टॉम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उन्हें ये वायरस लग गया है और इसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगना और शरीर पर रैशेज़ पड़ने जैसी दिक्कतें हो रही हैं। टॉम ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। 
 
उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज़ जैसी दिक्कतें होने लगी थीं। हैंक्स ने बताया कि जिस तरह चीजों को ठीक रखने के लिए हर जगह कोरोना का टेस्ट हो रहा है, हमारा भी किया गया था और हम इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। 
उन्होंने आगे लिखा, 'खैर, अब हम आगे क्या करें? डॉक्टरों के लिए नियम-कायदे हैं जिन्हें उन्हें फॉलो करना होता है। हमारा इलाज किया जाएगा और अकेले में पूरी तरह से निगाह में रखा जाएगा जब तक कि लोगों के लिए यह ठीक नहीं होगा। अभी इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। हम अपने बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे। अपना ख्याल रखें। हैंक्स।' 
 
टॉम हैंक्स के इस खुलासे के बाद पूरी दुनिया में उनके फैन्स ने चिंता जताई है। बता दें कि टॉम दो बार ऑस्कर जीत चुके हैं। टॉम ने दिग्गज बॉलिवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'इनफर्नो' में भी काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने काजोल को बताया 'ओल्ड', एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब