जम्मू श्रीनगर राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद, 3000 से ज्यादा वाहन फंसे
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहा। यह राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है।
अधिकारियों ने कहा कि कठुआ जिले के लखनपुर से रामबन जिले के बनिहाल के बीच सड़क पर 3 हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं जिनमें अधिकतर जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले ट्रक हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार भूस्खलन और भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग बंद है और राजमार्ग पर जम्मू की ओर से वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है। (फ़ाइल चित्र)