• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. facts about corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (14:19 IST)

Corona virus: कोरोना वायरस के बारे में 15 फैक्‍ट्स

Corona virus: कोरोना वायरस के बारे में 15 फैक्‍ट्स - facts about corona
जिस वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है, उसके बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है। आइए जानते हैं कोरोना वायरस के बारे में 15 ऐसे ही फैक्‍ट्स।
  1. 112 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है।
  2. दुनिया में 81004 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है।
  3. विश्‍व में 147 मरीज संदिग्‍ध हैं।
  4. दुनिया में 3181 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
  5. 64220 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
  6. भारत में अब तक 75 लोगों में यह वायरस पाया गया है।  
  7. इटली कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ है।
  8. इटली में 15113 लोगों में इस वायरस की पुष्‍टि हो चुकी है।
  9. इटली में 1016 लोगों की मौत हो चुकी है।
  10. कोरोना का मेडिकल नाम कोविड-19 है।
  11. डब्‍लूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है।
  12. चीन के वुहान शहर से इसकी शुरुआत हुई थी।
  13. इंसान के बाल से 900 गुना छोटा है कोरोना वायरस।
  14. कोरोना वायरस किसी जगह पर गिरने के बाद 9 दिनों तक ज़िंदा रहते हैं।  
  15. कोरोना की वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्‍लादेश यात्रा समेत फिल्‍मों की शूटिंग, फिल्‍म रिलीज के साथ ही कई अंतरराष्‍ट्रीय इवेंट रोक दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : सीआरपीएफ ने स्थापना दिवस समारोह किया रद्द