मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and hrithik roshan cancel their tour because of corona virus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (14:15 IST)

कोरोना वायरस का डर, सलमान खान और रितिक रोशन ने कैंसल किए अपने इंटरनेशनल टूर

कोरोना वायरस का डर, सलमान खान और रितिक रोशन ने कैंसल किए अपने इंटरनेशनल टूर - salman khan and hrithik roshan cancel their tour because of corona virus
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस को लेकर धीरे-धीरे लोगों में डर भी बढ़ने लगा है। इसका असर अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ता दिखाई दे रहा हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ा दी है। और अब सलमान खान और रितिक रोशन द्वारा अपने टूर आगे बढ़ा दिए जाने की खबर है।


खबरों के अनुसार रितिक रोशन अमेरिका के शिकागो, न्यूजर्सी, डैलेस, सैन जोस, वॉशिंगटन और अटलांटा में अपने फैंस से मिलने के लिए एक टूर पर जाने वाले थे। हालांकि रितिक ने ये इवेंट आगे बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि दुनिया भर से कोरोना का खतरा जब कम हो जाएगा इसके बाद इस इवेंट के बारे में दोबारा विचार किया जाएगा
वही सलमान कान भी अमेरिका में भाई सोहेल खान के द्वारा ऑर्गनाइज किए गए एक इवेंट का हिस्सा बनने वाले थे। सलमान खान की टीम ने बताया, अभी कहीं भी सफर करने का मशवरा नहीं दिया जा रहा है। एक बार ये खतरा कम हो जाए तो हम नई तारीखों का ऐलान करेंगे।
 
कोरोना वायरस के कारण ना सिर्फ टूर कैंसिल हो रहे हैं बल्कि कई फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे खिसक रही है। को लेकर भी तलवार लटक रही है। सलमान खान ने हाल ही में लोगों को ये सलाह दी थी कि वो अपना ध्यान रखें और कोरोनावायरस से बचें।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस होने की अफवाह पर ‘हैरी पॉटर’ स्टार ने दी सफाई- मेरे पीलेपन के कारण हमेशा बीमार लगता हूं