बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan to celebrate his birthday on the sets of laal singh chaddha in amritsar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (11:14 IST)

आमिर खान पहुंचे अमृतसर, 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर ही मनाएंगे अपना जन्मदिन

आमिर खान पहुंचे अमृतसर, 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर ही मनाएंगे अपना जन्मदिन - aamir khan to celebrate his birthday on the sets of laal singh chaddha in amritsar
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हर साल अपना जन्मदिन अपने घर के नीचे प्रशंसकों और मीडिया के साथ केक काट कर मनाते आए हैं। लेकिन इस बार, अभिनेता ने लाल सिंह चड्ढा के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए अमृतसर का रुख कर लिया है।

 
फिल्म इस साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज होगी और दर्शकों के सामने एक सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट पेश करने के लिए टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लाल सिंह चड्ढा अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है और यह हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक रीमेक है।
 
इससे पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर, आमिर ने फिल्म से अपनी को-स्टार करीना कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया था। फिल्म को पूरे भारत में 100 अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा।
 
फिल्म लाल सिंह चढ्ढा अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित व अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म इस साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
5 बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं नेहा धूपिया, हुईं ट्रोल