बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha dhupia troll on social media after roadies contestant confesses of slapping girlfriend
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (12:02 IST)

5 बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं नेहा धूपिया, हुईं ट्रोल

5 बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं नेहा धूपिया, हुईं ट्रोल - neha dhupia troll on social media after roadies contestant confesses of slapping girlfriend
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। नेहा की गिनती बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में होती है। वह इन दिनों एमटीवी के एक शो रोडीज को जज कर रही है। इस शो के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके कारण वो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।


शो में ऑडिशन देने आए एक कंटेस्टेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक किस्सा शो की जज नेहा धूपिया को बताया था। कंटेस्टेंट ने बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड का उसके अलावा पांच लोगों से अफेयर था।
 
कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके सभी पांच बॉयफ्रेंड को भी वहीं बुलाया। उन सबके सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जोरदारा थप्पड़ मारा। कंटेस्टेंट की इस बात को सुनकर नेहा भड़क गई।

नेहा ने उस कंटेस्टेंट को कहा, ये तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे। शायद समस्या तेरे साथ है। अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है। तुम्हें ये किसने अधिकार दिया कि तुम एक लड़की को थप्पड़ मारो।

अब सोशल मीडिया पर नेहा के इस बर्ताव का कड़ा विरोध हो रहा है। लोग इस बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।









यूजर्स ने बहुत सी तस्वीरें और मीम शेयर करते हुए नेहा की बात का विरोध किया और उनका जमकर मजाक उड़ाया।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर लिख डाली कविता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो