शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar gave this advice to javed jaffrey son meezaan on working with priyadarshan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (17:35 IST)

प्रियदर्शन के साथ काम कर रोमांचित हैं मीजान जाफरी, हंगामा 2 में आएंगे नजर

प्रियदर्शन के साथ काम कर रोमांचित हैं मीजान जाफरी, हंगामा 2 में आएंगे नजर - akshay kumar gave this advice to javed jaffrey son meezaan on working with priyadarshan
हेराफेरी, भूल भुलैया, हलचल और मालामाल वीकली जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्में देने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन आजकल अपनी फिल्म हंगामा 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रनीता सुभाष जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।


इस फिल्म में मीजान जाफरी पहली बार प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। वह प्रियदर्शन के साथ काम करने पर रोमांचित हैं। मीजान जाफरी ने कहा, आपको शॉट से ठीक पहले डायलॉग्स दे दिए जाएंगे।

वो आपको समझाएंगे कि कैमरा के आगे इन डायलॉग्स को कैसे बोलना है और आपको सिर्फ उन्हें फॉलो करना होगा। प्रियदर्शन सर के सेट पर उनके अलावा किसी को नहीं पता होता है कि क्या होने वाला है।
 
उन्होंने कहा अक्षय कुमार सर ने मुझे कहा कि तुम्हें प्रियदर्शन सर की बात पर आंख मूंद कर भरोसा करना चाहिए और सब ठीक होगा। अक्षय ने ये भी बताया कि उन्होंने जितनी भी कॉमेडी सीखी है, वो प्रियदर्शन से ही सीखी है।
 
ये भी पढ़ें
सुपरस्टार यश ने इस वजह से किया मुंबई का दौरा