मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kajol shares daughte nysa ethnic look photos
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (16:43 IST)

काजोल ने शेयर की बेटी न्यासा की ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें, लिखा खूबसूरत मैसेज

काजोल ने शेयर की बेटी न्यासा की ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें, लिखा खूबसूरत मैसेज - kajol shares daughte nysa ethnic look photos
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी को ट्रोल करने वालो को मुंहतोड़ जवाब दिया था। और अब उन्होंने न्यासा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।


तस्वीर में न्यासा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर का लंहगा पहना हुआ है जिस पर हल्की एम्ब्रॉएडरी की गई है। न्यासा की ये तस्वीरें कमाल की हैं। 
न्यासा खुले बालों में खुलकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनके इयर रिंग्स काफी खूबसूरत हैं और न्यूडमेकअप में उनकी इन तस्वीरों पर लोगों ने तारीफों के खूब पुल बांधे हैं।
 
इन तस्वीरों के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'डर के जिस माहौल में हम इन दिनों जी रहे हैं अब हमें जरूरत है खुशी की एक गोली की, मेरी वो खुशी की गोली बनने के लिए शुक्रिया।'
 
काजोल के फैंस को उनकी बेटी न्यासा की ये तस्वीरें बेहद पसंद आई है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मेरी प्रिंसेस’। इसके साथ ही उन्होंने कई सारे किस करते हुए के इमोजी बनाए हैं।
 
ये भी पढ़ें
बीवियों के 10 प्रकार : जोर से हंस पड़ेंगे पढ़कर