शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Husband Wife Jokes in Hindi
Written By

बीवियों के 10 प्रकार : जोर से हंस पड़ेंगे पढ़कर

बीवियों के 10 प्रकार : जोर से हंस पड़ेंगे पढ़कर - Husband Wife Jokes in Hindi
बीवियों के 10 प्रकार : शर्तिया हंसी नहीं थमने वाली 
 
आलसी बीवी- खुद जाकर चाय बना लो और एक कप मुझे भी दे देना।
 
धमकाने वाली बीवी- कान खोलकर सुन लो, या तो इस घर में तुम्हारी मां रहेगी या मैं।
 
इतिहास-पसंद बीवी- सब जानती हूं तुम्हारा खानदान कैसा है।
 
भविष्य-वाचक बीवी- अगले सात जन्मों तक मेरे जैसी बीवी नहीं मिलेगी।
 
भ्रमित बीवी- तुम आदमी हो या पजामा ?
 
स्वार्थी बीवी- ये साड़ी मेरी मां ने मुझे पहनने को दी है तुम्हारी बहनों के लिए नहीं।
 
शक्की बीवी- मेरी कौन सी सौतन से फोन पर बात कर रहे थे?
 
अर्थशास्त्री बीवी- कौन-सा कुबेर का खजाना कमा ले आते हो जो रोज पनीर खिलाऊं ?
 
धार्मिक बीवी- शुक्र करो भगवान का जो मेरे जैसी बीवी मिली
 
सबकी बीवी- मेरे नसीब में तुम ही लिखे थे।