बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas romence with katrina kaif in his next film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (12:13 IST)

प्रभास अपनी अगली फिल्म में करेंगे इस बॉलीवुड अदाकारा संग रोमांस!

Prabhas
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों डायरेक्टर नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रभास की फिल्म 'साहो' में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर को देखने के बाद फैंस चाहते हैं कि प्रभास एक बार फिर बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ अपनी अगली फिल्म में काम करें।

 
अब ताजा खबरों की माने तो इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ नजर आएंगी। प्रभास और श्रद्धा कपूर साथ में काफी शानदार नजर आए थे। लेकिन अब देखना ये है कि प्रभास और कैटरीना कैफ की जोड़ी इस फिल्म में कैसी लगती है।
 
खबरों की मानें तो बाहुबली स्टार प्रभास ने अपनी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम आगे किया है। उनकी यह फिल्म अश्विनी दत्त द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने भी इस फिल्म के लिए कैटरीना से बात की है। अगर अब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रभास और कैटरीना कैफ की जोड़ी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी। 
 
कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इस समय फिल्म सूर्यवंशी कों लेकर प्रमोशन में बिजी हैं जो कि 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से डरे कपिल शर्मा, मास्क लगाकर प्लेन में पहुंचे