• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. himanshi khurana accepts affair with asim riaz says no hurry to get married
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (14:06 IST)

हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी के सवाल पर दिया यह जवाब

हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी के सवाल पर दिया यह जवाब - himanshi khurana accepts affair with asim riaz says no hurry to get married
'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आसिम ने बिग बॉस के घर में हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था। शो के बाद दोनों को एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है।


खबरों के अनुसार हाल ही में हिमांशी ने अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए कहा कि वो आसिम के साथ डेट कर रही हैं। हालांकि शादी को लेकर उन्हें अभी कोई जल्दी नहीं है।
 
हिमांशी ने कहा कि वह आसिम के परिवार से मिल चुकी हैं और उनके बीच अब सब कुछ ठीक है। आसिम के परिवार से मिलना बहुत अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा, मेरे परिवार को हम दोनों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है। जरूरी है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करें।
 
हिमांशी ने कहा कि बिग बॉस में आना मेरे लिए अच्छा था। कुछ लेकर जाते हैं, कुछ देकर जाते हैं। आसिम के ट्रॉफी हारने से क्या फर्क पड़ता है। वह इंटरनेट पर चर्चा में है। मुझे नहीं लगता कि विजेता कुछ अलग करता है। वह अपने तरीके से विजेता है।
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला नहीं देखते शहनाज गिल का शो 'मुझसे शादी करोगे'!