शुक्रवार, 7 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when arbaaz khan broke his brother salman teeth in a game in childhood
Last Modified: सोमवार, 4 अगस्त 2025 (10:55 IST)

जब सलमान खान ने अरबाज के सीने में घुसा दी थी पेंसिल, फिर भाई ने ऐसे लिया था बदला

Arbaaz Khan Birthday
बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान 4 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अरबाज फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। अरबाज अपने भाईयों सलमान और सोहेल खान के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। 
 
सलमान खान भी अपने दोनों छोटे भाइयों अरबाज और सोहेल पर जान छिड़कते हैं। लेकिन जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं जब भाई-भाई ही एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था सलमान खान और अरबाज खान के बीच। 
 
बीते दिनों सलमान खान एक फिल्म का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। सलमान ने शो में बताया था कि बचपन में वे शरारती थे। एक बार तो उन्होंने अरबाज खान को चोट पहुंचा दी थी। सलमान ने बताया था कि 'मैं बहुत बदमाश बच्चा था। एक बार मैं और अरबाज खान स्कूल में थे। मैंने अंजाने में अरबाज को पेंसिल चुभा दी थी।
 
सलमान ने का था, मैं पेंसिल से खेल रहा था और खेल-खेल में मैंने पेंसिल को अरबाज के सीने में घुसा दी थी और वह पेंसिल उनके सीने में ही लटक रहा था। वही सलमान ने एक और किस्सा सुनाते हुए बताया कि अरबाज की वजह से उनके आगे के दो दांत टूट गए थे। सलमान ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग के दिनों नकली दांत लगाकर रैम्प पर वॉक किया था।
 
अरबाज खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में ऋषि कपूर-जूही चावला स्टारर फिल्म 'दरार' से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने दबंग, हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या और गर्व जैसी फिल्में में काम किया। 
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, नींद की गोलियां खाकर भाई को भेज दी थी बैंक डिटेल्स