मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kgf star yash gets mobbed by fans at mumbai airport
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (18:01 IST)

सुपरस्टार यश ने इस वजह से किया मुंबई का दौरा

KGF Chapter 2
रॉकिंग स्टार यश को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अभिनेता ने एक ब्रांड शूट के लिए शहर का रुख किया है और एयरपोर्ट पर प्रशंसकों से घिरे हुए नज़र आए।


यश सुबह-सुबह मुंबई में उतरे थे और काले व सफेद रंग के ट्रैक सूट में डैपर वेफरर्स में नज़र आए। 
 
यश आगामी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के लिए खूब मेहनत कर रहे है और हमेशा अपने प्रोजेक्ट के साथ एक यादगार परफॉर्मेंस देते आए हैं। अभिनेता अपनी शूटिंग के बारे में इतने गंभीर है कि उन्होंने केवल 10 मिनट के सीन के लिए भी 6 महीने के लिए ट्रेनिंग ली है।
 
केजीएफ चैप्टर 2 साल 2020 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त विलेन के किरदार अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी। 
ये भी पढ़ें
शूटिंग के दौरान जला श्वेता तिवारी का हाथ, जब वी मेट के सीन को कर रही थीं रिक्रिएट