बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. I had a blessed 2019 with War: Vaani Kapoor
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (18:36 IST)

साल 2019 मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुआ: वाणी कपूर

साल 2019 मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुआ: वाणी कपूर - I had a blessed 2019 with War: Vaani Kapoor
फिल्म ‘वॉर’ को रिलीज हुए पांच महीने के ऊपर हो चुका है, लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर अब तक फिल्म की कामयाबी का जश्न मना रही हैं। वाणी का कहना है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर में से एक बनी फिल्म ‘वॉर’ के साथ उनके लिए वर्ष 2019 बेहद अच्छा रहा। फिल्म में वाणी के बोल्ड अंदाज को खूब पसंद किया गया। साथ ही, रितिक रोशन  के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आई।

 


फिल्म ‘वॉर’ के बारे में बात करते हुए वाणी ने कहा, “हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर में से एक बनी फिल्म ‘वॉर’ के साथ मेरे लिए वर्ष 2019 बेहद अच्छा रहा। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के साथ पूरे भारत में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।”



एक्ट्रेस ने आगे कहा, “भले ही इस फिल्म में मेरी भूमिका छोटी थी लेकिन सार्थक रही। मुझे खुशी है कि मैंने अपना किरदार जैसे निभाया लोगों ने वास्तव में इसकी सराहना की और मैं सभी शुभकामनाओं के लिए सभी शुभचिंतकों और फैंस की आभारी हूं।”
 

वाणी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। यह एक पीरियड फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर एक डाकू के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वाणी का किरदार एक नौटंकी वाली का है जो शहरों, गांवों और कस्बों में घूमकर अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना लेती है। 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म शमशेरा में संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें
आमिर खान पहुंचे अमृतसर, 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर ही मनाएंगे अपना जन्मदिन