सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. koena mitra gets six month sentence in cheque bouncing case
Written By

कोएना मित्रा नहीं लौटा पाईं उधार लिए पैसे, कोर्ट ने सुनाई 5 महीने जेल की सजा

कोएना मित्रा नहीं लौटा पाईं उधार लिए पैसे, कोर्ट ने सुनाई 5 महीने जेल की सजा - koena mitra gets six month sentence in cheque bouncing case
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा पिछले दिनों 'ओ साकी साकी' गाने के रीमेक को लेकर चर्चा में आई थीं, अब एक और कारण से वह सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, कोएना मित्रा को चेक बाउंसिंग मामले में 6 महीने की जेल हो गई है।


कोएना मित्रा पर मॉडल पूनम सेठी ने 2013 में चेक बाउंस होने के बाद केस दर्ज किया था। हालांकि, कोएना मित्रा ने इन आरोप को झूठा करार दिया था और इसे हायर कोर्ट में चैलेंज करने की बात कही थी। लेकिन अब मुंबई मेट्रोपॉलिटन कोर्ट की मजिस्ट्रेट केतकी चाह्वण ने कोएना की सारी दलीलों को खारिज करते हुए उन्हें 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। 
 
खबरों की मानें तो कोएना मित्रा ने पूनम सेठी से 22 लाख रुपए उधार लिए थे। इस लोन को चुकाते वक्त एक्ट्रेस ने पूनम को 3 लाख का चेक दिया था। लेकिन ये बाउंस हो गया। इसके बाद पूनम सेठी ने कोएना को 19 जुलाई 2013 को एक लीगल नोटिस भेजा था। जिसके बाद भी एक्ट्रेस ये लोन चुकाने में असक्षम रहीं।
इसके बाद पूनम ने 10 अक्टूबर 2013 को कोएना के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर दिया। वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा था कि पूनम इतनी सक्षम नहीं कि वो उन्हें 22 लाख रुपए दे सकें। इसके साथ हीं, उन्होंने पूनम पर चेक चोरी करने का भी आरोप लगाया था। लेकिन कोएना की सभी दलील खारिज हो गईं।
ये भी पढ़ें
द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई जोरदार दहाड़, पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ पार