गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn And Ranbir Kapoor are going to collaborate for Luv Ranjans upcoming film
Written By

अजय-रणबीर-दीपिका को लेकर लव रंजन बनाएंगे फिल्म, क्रिसमस 2020 पर आमिर की फिल्म से होगी टक्कर

अजय-रणबीर-दीपिका को लेकर लव रंजन बनाएंगे फिल्म, क्रिसमस 2020 पर आमिर की फिल्म से होगी टक्कर | Ajay Devgn And Ranbir Kapoor are going to collaborate for Luv Ranjans upcoming film
लव रंजन द्वारा प्रोड्यूस की गई मूवी 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन नजर आए थे। यह फिल्म लगभग दो महीने पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 
 
लव रंजन की अगली फिल्म में भी अजय देवगन नजर आने वाले हैं। उनके साथ रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और नुसरत बरूचा भी फिल्म में होंगी। 
 
निश्चित रूप से ये दमदार स्टार कास्ट है और लोगों की इसके बाद फिल्म को देखने की दिलचस्पी बढ़ेगी। पिछले कुछ समय से इस फिल्म की चर्चा भी थी और अजय-रणबीर के साथ लगातार लव रंजन मुलाकात भी कर रहे थे। 
 
अजय और रणबीर इसके पहले 'राजनीति' में साथ काम कर चुके हैं। दीपिका और रणबीर भी साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में दीपिका के अपोजिट रणबीर और नुसरत के अपोजिट अजय दिखाई देंगे। नुसरत भी लव रंजन के साथ कुछ फिल्में कर चुकी हैं। 
 
इस अनाम फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी और क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि क्रिसमस 2020 पर आमिर खान भी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज होने वाली है। 
 
फिलहल अजय 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में व्यस्त हैं। दूसरी ओर रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं। 
ये भी पढ़ें
विदेश में दिखा दिशा पाटनी का हॉट अंदाज, शॉर्टस पहने लंदन ब्रिज को निहारती आईं नजर