मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. not deepika padukone katrina kaif to play the female lead opposite hrithik roshan in the satte pe satta remake
Written By

दीपिका पादुकोण का पत्ता काट कैटरीना कैफ की हुई इस फिल्म में एंट्री, रितिक रोशन के साथ आएंगी नजर!

दीपिका पादुकोण का पत्ता काट कैटरीना कैफ की हुई इस फिल्म में एंट्री, रितिक रोशन के साथ आएंगी नजर! - not deepika padukone katrina kaif to play the female lead opposite hrithik roshan in the satte pe satta remake
साल 1982 में आई अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रितिक रोशन और कैटरीना कैफ लीड रोल में होंगे। 
 
पहले इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में दीपिका पादुकोण के होने की खबरे आ रही थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह साफ हो गया है कि इस फिल्म में दीपिका नही बल्कि कैटरीना होगी। कैटरीना और रितिक की जोड़ी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में नजर आ चुकी है। इन दोनों ही फिल्मों में इस जोड़ी को बेहद ज्यादा पसंद किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्ते के सत्ता रीमेक में लीड रोल के लिए फिल्म के मेकर्स कई ए-लिस्ट वाली हिरोइनों के नाम पर विचार कर रहे थे। यह उनके लिए एक कठिन फैसला था लेकिन बाद में उन्हें यही लगा कि कैटरीना ही इस रोल के लिए फिट होंगी। कैटरीना भी इस रोल के लिए काफी उत्साहित हैं।
 
फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' 7 भाइयों की कहानी थी और अमिताभ बच्चन ने सबसे बड़े भाई के अलावा डबल रोल भी निभाया था। रीमेक में अमिताभ के रोल में रितिक रोशन होंगे। अभी अन्य किरदारों की कास्टिंग होना बाकी है और इसमें कुछ समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें
ब्लैक लॉयन : यह है लोटपोट कर देने वाला चुटकुला