सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 paras chhabra gets emotional after sidharth shukla save him
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (17:56 IST)

Bigg Boss 13 : टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ऐसा काम, रो पड़े पारस छाबड़ा

Bigg Boss 13 : टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ऐसा काम, रो पड़े पारस छाबड़ा - bigg boss 13 paras chhabra gets emotional after sidharth shukla save him
बिग बॉस 13 का फिनाले करीब है और अब कुछ ही दिन बाद इस सीजन का विजेता सभी के सामने होगा। सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचने के लिए पूी जी जान से कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई और असीम रियाज पहले ही बिग बॉस के बीबी एलीट क्‍लब में शामिल होकर फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं।

 
वहीं दूसरी तरफ पारस छाबड़ा, आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच अब भी फिनाले में पहुंचने की जंग जारी है। बिग बॉस के नए एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्‍ला कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिसकी वजह से पारस छाबड़ा की आंखों में आंसू आ जाएंगे। 
 
बिग बॉस 13 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आने वाले एपिसोड की एक झलक दिखाई है। वीडियो में दिखा गया है कि नॉमिनेशन के लिए घरवालों को जेल में डाला जाता है और एलीट क्लब वाले सदस्यों को उन्हें बचाना होता है।

इस टास्क के दौरान जहां सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा को बचाते हैं तो वहीं असीम रियाज आरती सिंह को बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं। इसके अलावा रश्मि देसाई शहनाज गिल को बचाने की कोशिश करती हैं।
 
सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि पारस ने उन्हें एक बार सेव किया था, जिससे वह उन्हें नॉमिनेशन से सेव करते हुए एहसान चुकाना चाहते हैं। इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला जीतते हैं और पारस छाबड़ा को बचा लेते हैं। पारस ये देखकर रो पड़ते हैं। वह माहिरा शर्मा से कहते हैं, इस बात की उम्मीद नहीं की थी।
 
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के हुए 4 करोड़ फॉलोअर्स, फैंस दे रहे बधाई