सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu got slapped 7 times to create perfect shot for the film thappad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (16:59 IST)

परफेक्ट शॉट के लिए तापसी ने खाए 7 थप्पड़

परफेक्ट शॉट के लिए तापसी ने खाए 7 थप्पड़ - taapsee pannu got slapped 7 times to create perfect shot for the film thappad
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' को लेकर चर्चा में चल रही हैं। उन्होंने इस फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपनी लाइफ में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है और अपने पति से एक पार्टी में थप्पड़ खाने के बाद वो उसे छोड़ देने का फैसला करती है।


फिल्म की कहानी का एक सीन इतना महत्वपूर्ण है कि तापसी ने इस शॉट को परफेक्ट करने के लिए 7 थप्पड़ खाए थे। तापसी पन्नू ने कहा कि मेरा को-स्टार पावेल इस बात से घबराया हुआ था कि उसे मुझे जोर से थप्पड़ मारना है। वो इतना ज्यादा डरा हुआ और बैचेन था कि उसे मानसिक तौर पर इस शॉट के लिए तैयार होने में दो दिन लग गए। 
तापसी ने कहा कि मुझे इस शॉट को परफेक्ट करने में काफी रीटेक लग गए। फिल्म में केवल एक ही थप्पड़ दिखाया जाएगा लेकिन इस शॉट को पूरा करने में मुझे 7 थप्पड़ यानी 7 रीटेक लगे। मुझे लगता है कि मैंने पूरी फिल्म में इतने रीटेक नहीं दिए हैं।
 
तापसी ने फिल्म में अपने किरदार की चर्चा करते हुए कहा, ये कैरेक्टर मेरे लिए काफी अलग था और मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया। इस फिल्म की शूटिंग के 15 दिनों बाद मैं काफी घुटन महसूस करने लगी थी। मेरी जैसी तेजतर्रार पर्सनैलिटी है, उस हिसाब से मुझे अमृता की पर्सनैलिटी में ढ़लने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। 
 
इस फिल्म में तापसी के अलावा रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, दीया मिर्जा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे जोक : मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं...?