शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut gains 10kg for Thalaivi, sister Rangoli says she has put her health at stake
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (16:51 IST)

कंगना रनौत की बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘थलाइवी’ के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को दांव पर लगाया

कंगना रनौत की बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘थलाइवी’ के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को दांव पर लगाया - Kangana Ranaut gains 10kg for Thalaivi, sister Rangoli says she has put her health at stake
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म में कंगना को लेकर उनकी बहन रंगोली चंदेल ने एक बड़ा खुलासा किया है। रंगोली ने बताया कि कंगना ने अपनी सेहत को दांव पर लगाते हुए फिल्म में जे जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया है। रंगोली ने ये भी खुलासा किया कि ‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान कंगना को 52 टांके लगे थे। इसके अलावा ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान भी कंगना के माथे पर 15 टांके लगे थे।
 
रंगोली ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान कंगना का एक बाइक एक्सीडेंट हो गया था और उनके पैर में 52 टांके आए। ‘मणिकर्णिका’ में कंगना का सिर गलती से एक भारी तलवार से टकरा गया था, जिसके बाद उनके माथे पर 15 टांके आए। अब उन्होंने अपना वजन इतना ज्यादा बढ़ाकर अपनी सेहत दांव पर लगा लिया है।”
 


इस बीच, तमिलनाडु की रिपोर्टर श्रीदेवी श्रीधर ने थलाइवी सेट्स से कंगना की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “नहीं, यह कोई प्रोस्थेटिक या सीजी काम नहीं है... अविश्वसनीय है कि कंगना रनौत ने थलाइवी में जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 8 से 10 किलो वजन बढ़ाया है। ये है काम के प्रति समर्पण और जुनून!” 
 


श्रीधर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रंगोली ने इस बात की पुष्टि की कि कंगना ने फिल्म के लिए लगभग 10 किलो वजन बढ़ाया है।
 

‘थलाइवी’ का डायरेक्‍शन साउथ के जाने-माने निर्देशक एएल विजय कर रहे हैं। फिल्म 26 जून 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। फिल्‍म में कंगना के अलावा एमजीआर के रोल में अरविंद स्‍वामी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
परफेक्ट शॉट के लिए तापसी ने खाए 7 थप्पड़