कंगना रनौत की बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘थलाइवी’ के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को दांव पर लगाया
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म में कंगना को लेकर उनकी बहन रंगोली चंदेल ने एक बड़ा खुलासा किया है। रंगोली ने बताया कि कंगना ने अपनी सेहत को दांव पर लगाते हुए फिल्म में जे जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया है। रंगोली ने ये भी खुलासा किया कि ‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान कंगना को 52 टांके लगे थे। इसके अलावा ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान भी कंगना के माथे पर 15 टांके लगे थे।
रंगोली ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान कंगना का एक बाइक एक्सीडेंट हो गया था और उनके पैर में 52 टांके आए। ‘मणिकर्णिका’ में कंगना का सिर गलती से एक भारी तलवार से टकरा गया था, जिसके बाद उनके माथे पर 15 टांके आए। अब उन्होंने अपना वजन इतना ज्यादा बढ़ाकर अपनी सेहत दांव पर लगा लिया है।”
In TWM Kangana had a bike accident and got 52 stitches in her foot, in Manikarnika her actor accidentally hit her head with a heavy metal sword she got 15 stitches on her forehead, now she has gained lot of weight put her health at stake...(contd)
इस बीच, तमिलनाडु की रिपोर्टर श्रीदेवी श्रीधर ने थलाइवी सेट्स से कंगना की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “नहीं, यह कोई प्रोस्थेटिक या सीजी काम नहीं है... अविश्वसनीय है कि कंगना रनौत ने थलाइवी में जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 8 से 10 किलो वजन बढ़ाया है। ये है काम के प्रति समर्पण और जुनून!”
No, this is no prosthetic or CG work... unbelievable that #kanganaranaut has put on 8 to10 kg for her role as Jayalalithaa in #thalaivi This is what u call dedication and passion to work! I am so impressed … https://t.co/GBHEGMUJu8
श्रीधर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रंगोली ने इस बात की पुष्टि की कि कंगना ने फिल्म के लिए लगभग 10 किलो वजन बढ़ाया है।
‘थलाइवी’ का डायरेक्शन साउथ के जाने-माने निर्देशक एएल विजय कर रहे हैं। फिल्म 26 जून 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना के अलावा एमजीआर के रोल में अरविंद स्वामी नजर आएंगे।