मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. street dancer 3d and panga box office collection day 1
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (16:31 IST)

Box Office : स्ट्रीट डांसर 10.26 करोड़ और पंगा 2.70 करोड़, दोनों फिल्मों ने पहले दिन किया निराश

Box Office : स्ट्रीट डांसर 10.26 करोड़ और पंगा 2.70 करोड़, दोनों फिल्मों ने पहले दिन किया निराश | street dancer 3d and panga box office collection day 1
गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में स्ट्रीट डांसर 3डी और पंगा का प्रदर्शन हुआ। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराश किया क्योंकि फिल्म के कलेक्शन उम्मीद से कम रहे।

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेती है, लेकिन स्ट्रीट डांसर की ओपनिंग अपेक्षा से कम रही।
 
फिल्म को कम से कम 15 करोड़ रुपये के ऊपर कलेक्शन करना थे। ट्रेलर में ही नजर आ गया था कि फिल्म में कोई नई बात नहीं है इसलिए दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह नजर नहीं आया।

स्ट्रीट डांसर 3 डी के लिए शनिवार और रविवार महत्वपूर्ण हैं और इन दिनों में फिल्म को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिल्म की रिपोर्ट मिश्रित है और लोगों को यह खास पसंद नहीं आ रही है इसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है।
 
कंगना रनौट की फिल्म 'पंगा' क्रिटिक्स को तो पसंद आई, लेकिन दर्शकों ने पहले दिन फिल्म से दूरी बना कर रखी। फिल्म ने मात्र 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सिर्फ चुनिंदा मल्टीप्लेक्सेस में ही फिल्म का प्रदर्शन अच्‍छा रहा। बाकी जगह हाल बेहाल रहे।