गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupama pathak post 10 minute video on facebook before death
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (14:39 IST)

सुसाइड करने से पहले अनुपमा पाठक ने किया था फेसबुक लाइव, क्या प्यार में मिला था धोखा?

सुसाइड करने से पहले अनुपमा पाठक ने किया था फेसबुक लाइव, क्या प्यार में मिला था धोखा? - anupama pathak post 10 minute video on facebook before death
भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने आत्महत्या कर ली है। 40 वर्षीय अनुपमा पाठक का शव 2 अगस्त को उनके किराए के फ्लैट में लटका मिला। बिहार के पूर्णिया की रहने वाली अनुपमा पाठक मुंबई आकर भोजपुरी फिल्मों और टीवी शो में काम करती थीं।

 
अनुपमा ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था कि उन्हें धोखा दिया गया है और अब वह किसी पर विश्वास नहीं कर पाएंगी। वीडियो में उन्होंने किसी पर विश्वास ना कर पाने और मदद के लिए किसी दोस्त के ना होने की बात कही थी।
 
अनुपमा वीडियो में कहती हैं कि दो वजह हैं जिसके कारण मैं यह कदम उठा रही हूं। मनीष झा ने मेरा दो पहिया वाहन मई के महीने में लॉकडाउन के दौरान लिया था। जब मैं मुंबई वापस आई तो मनीष ने मुझे वह वाहन लौटाने से इनकार कर दिया।
 
दूसरी वजह में अनुपमा बताती हैं कि मैंने एक प्रोडक्शन कंपनी, विस्डम प्रोड्यूसर कंपनी में दस हजार रुपए इंवेस्ट किए थे। मैंने ऐसा अपने एक दोस्त के कहने पर किया था। दिसंबर 2019 से यह वक्त आ गया है वह पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। वीडियो में अनुपमा अपना दर्द बता रही हैं और कहती नजर आ रही हैं कि किसी पर भरोसा न करें। 
 
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से पहले ही खलबली मची है। इससे पहले सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने 9 जून को कथित रूप से एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई थी। इससे पहले 15 मई को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी अपने घर में फांसी लगा ली थी।
 
ये भी पढ़ें
कमाल का चुटकुला : भूत, प्रेत और चुड़ैल से अब डर नहीं लगता