मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rana daggubati and miheeka bajaj wedding haldi ceremony photo viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (11:39 IST)

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू, हल्दी सेरेमनी की तस्वीर आई सामने

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू, हल्दी सेरेमनी की तस्वीर आई सामने - rana daggubati and miheeka bajaj wedding haldi ceremony photo viral
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। बीते दिन राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी की रस्म थी और दोनों पर हल्दी का रंग चढ़ चुका है।

 
हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशलम मीडिया पर छाई हुई है। तस्वीरों में मिहिका ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है। इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लहंगे के साथ मिहिका ने कौड़ी से बनी ज्वेलरी से अपने लुक को कंपलीट किया है।
वहीं राणा दग्गुबाती सफेद रंग की शर्ट और ट्रेडिशनल साउथ इंडियन धोती में नजर आ रहे हैं। राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत लुभा रहा है। 
 
गौरतलब है राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने 21 मई को करीबी दोस्तों और परिवार वालों के सामने सगाई कर ली थी। माना जा रहा था कि राणा की शादी साल के अंत तक होगी लेकिन उनके पिता ने अगस्त में ही उनकी शादी की तारीख अनाउंस फैन्स को चौंका दिया। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत को दवाओं का ओवरडोज देती थी रिया? इस आरोप से शक की सुई रिया की ओर!