मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Release Date of Radhe Starring Salman Khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (06:24 IST)

सलमान खान की राधे अब अगले साल!

सलमान खान की राधे अब अगले साल! - Release Date of Radhe Starring Salman Khan
कोविड-19 ने अच्छी-अच्छी फिल्मों की भी कैसेट उलझा दी। बनकर रिलीज को तैयार फिल्में कब रिलीज होंगी पता नहीं। जिनमें इस बात का सब्र नहीं था कि थिएटर कब खुलेंगे उन्होंने फौरन ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच कर मुनाफा कमा लिया। 
 
सूर्यवंशी और 83 इतनी बड़ी फिल्में हैं कि केवल ओटीटी से ही मुनाफा नहीं हो सकता। थिएटर में रिलीज होना जरूरी है इसलिए अब तक अटकी पड़ी हैं। 
 
यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवाली पर सूर्यवंशी और क्रिसमस पर 83 रिलीज हो सकती हैं, वरना फिर पेंच फंस जाएगा।


 
सलमान खान की राधे भी एक ऐसी फिल्म है जो अटकी पड़ी है। काम ज्यादा बाकी नहीं है। हाथी की सिर्फ पूंछ अटकी है। थोड़ी शूटिंग बाकी है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। 
 
सलमान का बस चलता तो इस ईद पर अपने फैंस को राधे के रूप में वे तोहफा देने वाले थे, लेकिन बात बिगड़ गई और अब तक सुधरी नहीं है। शूटिंग की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन बड़े सितारे अभी डर रहे हैं। उन्हें कोरोनावायरस का भय सता रहा है। 
 
अक्षय कुमार ही एकमात्र बड़े सितारे हैं जो शूटिंग के लिए राजी हो गए हैं और बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग के लिए इंग्लैंड की ओर रवाना हो गए हैं। अक्षय से प्रेरित होकर सलमान की हिम्मत कर सकते हैं जो इस समय फॉर्महाउस पर ऊटपटांग गाने बना कर वक्त काट रहे हैं। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि अक्टोबर से सलमान फिल्म का बचा-खुचा काम निपटा सकते हैं और एक महीने के पोस्ट प्रोडक्शन के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। अहम सवाल यह है कि रिलीज डेट क्या होगी? 
 
दिवाली पर अक्षय और क्रिसमस पर रणवीर सिंह ने कब्जा जमा लिया है। ऐसे में राधे जैसी बड़ी फिल्म के लिए बड़ा त्योहार बचता नहीं है।
 
सलमान ने जिद पकड़ी तो दिवाली और क्रिसमस के बीच फिल्म रिलीज कर दी जाएगी, वरना 2021 में ही राधे के दर्शन होंगे। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि दर्शक अब सिनेमाघर की ओर रूख करते हैं या नहीं।