रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan movie Kick 2 Shelved
Written By

सलमान खान की किक 2 हुई बंद!

सलमान खान
किक के हिट होते ही किक 2 की प्लानिंग शुरू हो गई थी। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपनी इस कामयाब फिल्म की फ्रेंचाइज को आगे बढ़ाना चाहते थे। किक 2 बनाने की घोषणा भी हो गई, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब तक कोई स्क्रिप्ट ही तय नहीं हो पाई। सलमान को कुछ स्क्रिप्ट सुनाई गई जो उन्हें पसंद नहीं आई। 
 
साजिद ने कुछ प्रयास किए जो असफल रहे। सलमान दमदार स्क्रिप्ट के बिना फिल्म नहीं करना चाहते और इसी कारण फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई।
 
कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब बंद हो गई है। सलमान और साजिद नाडियाडवाला ने तय किया है कि किक 2 बंद कर कोई दूसरी फिल्म शुरू करना चाहिए। वक्त आने पर इस बारे में बताया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
Raat Akeli Hai के ‘जटिल यादव’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा- ‘रियल लाइफ में भी लगाई फेयरनेस क्रीम’