सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus twinkle khanna alia bhatt give message not to abandon pets
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (13:04 IST)

आलिया भट्ट, ट्विकल खन्ना समेत इन स्टार्स ने की अपील, पेट्स से नहीं फैलता कोरोना, मुश्किल घड़ी में ना छोड़ें

आलिया भट्ट, ट्विकल खन्ना समेत इन स्टार्स ने की अपील, पेट्स से नहीं फैलता कोरोना, मुश्किल घड़ी में ना छोड़ें - corona virus twinkle khanna alia bhatt give message not to abandon pets
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस वायरस से हर कोई डरा हुआ है, जिसके चलते अफवाहों का बाजार भी गर्म है। सोशल मीडिया पर इस तरह की कई भ्रांतियां सामने आ रही हैं कि पालतू जानवरों के जरिए कोरोना फैल सकता है।

 
इसी डर की वजह से कई लोगों ने अपने पेट्स को सड़क पर छोड़ दिया है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही अफवाह पर यकीन हो गया है कि पालतू जानवरों की वजह से उन्हें कोरोना वायरस का इन्फेक्शन हो सकता है। इसे लेकर आलिया भट्ट, कृति सेनन, ट्विंकल खन्ना, अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने लोगों को पेट्स के प्रति दयालुता से पेश आने की अपील की है और उनसे अपने पेट्स को अपने साथ रखने की अपील की है।
 
ट्विंकल ने पेट्स के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ लिखा है, 'इस बात का कोई एविडेंस नहीं है कि कुत्ते और बिल्लियों से कोविड 19 का संक्रमण होता है। भ्रामक पोस्टर्स और गलत सूचनाओं पर यकीन करके लोग अपने पेट्स को छोड़ रहे हैं। पेट की प्यार की झप्पी लोगों को स्वस्थ बनाती है है और इससे पेट भी हेल्दी रहते हैं। तो पेट के साथ हमेशा अच्छा वक्त गुजारें।'
 
कृति सेनन ने अपने डॉग के साथ एक क्यूट सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पालतू जानवर कोविड 19 का इंफेक्शन नहीं फैलाते, इसीलिए शांति से रहें, उन्हें प्रेम दें और उनके साथ अच्छा वक्त गुजारें।'
 
आलिया भट्ट पेट्स के लिए काफी इमोशनल फील करती है। उन्होंने लिखा है, 'जबसे कोरोना वायरस फैलने की खबर आई है, तबसे लोग अपने पेट को छोड़ रहे हैं, उन्हें मार रहे हैं। उन्हें इस बात का डर है कि जानवरों से वायरस फैल सकता है। वर्तमान में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं हैं, जिससे यह प्रमाणित हुआ हो कि जानवरों से यह इंफेक्शन फैल सकता है। 
 
अर्जुन कपूर ने डॉगी के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके साथ लिखा, 'जानवर कोविड 2019 वायरस से सुरक्षित हैं, इसीलिए उनके साथ सही तरीके से पेश आएं और इस मुश्किल वक्त में उन्हें छोड़े नहीं।'
 
अनुष्का शर्मा ने भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी इस मुश्किल वक्त में अपने पेट्स को ना छोड़ें। उनकी देखभाल करें और उन्हें अपने साथ सुरक्षित रखें। अगर आप उन्हें छोड़ते हैं तो यह सही नहीं होगा।'
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निकलने वालों पर भड़का सोनू निगम का गुस्सा, बोले- लातों के भूत बातों से...