सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu nigam lashes out people who break lock down during corona outbreak
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (13:38 IST)

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निकलने वालों पर भड़का सोनू निगम का गुस्सा, बोले- लातों के भूत बातों से...

लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निकलने वालों पर भड़का सोनू निगम का गुस्सा, बोले- लातों के भूत बातों से... - sonu nigam lashes out people who break lock down during corona outbreak
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखने हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। पीएम मोदी के इस कदम की हर कोई सरहाना कर रहा है। हालांकि कई लोग जरूरी काम का हवाला देते हुए बाहर निकल रहे रहे हैं।

 
प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकलने वालों पर नाराजगी जताई है। सोनू ने कहा, प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का कर्फ्यू लगाकर अच्छा किया क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
 
हाल ही में सोनू निगम ने यूट्यूब पर लोगों के लिए एक शो परफॉर्म किया, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सोनू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को शो से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों को लताड़ भी लगाई है।

वीडियो में सोनू ने कहा, 'ये वीडियो आप लोगों को धन्यवाद देने के लिए है। हमने एक निगेटिव सिचुएशन को पॉजिटिव में बदल दिया। जो दुआएं मुझे मिली हैं, उसके लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं।' 
सोनू ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का कर्फ्यू लगाकर अच्छा किया क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। लोगों ने 9 बजे के बाद कुछ लोगों ने जो धमाल मचाया, उससे चीजें बिगड़ जाती हैं। कुछ मूर्ख लोग सड़क पर निकल आए। ऐसे में मोदीजी ने कर्फ्यू लगाकर सही किया है।' 
 
बता दें कि सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और कोरोना वायरस आउटब्रेक के कारण वहीं फंसे हुए हैं। कई ऐसे सेलिब्रिटी है जो इस समय विदेश में ही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने मांगी इतनी मोटी रकम कि मेकर्स के उड़े होश, प्रभास संग करना चाहते हैं कास्ट!