• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bihar police claims in supreme court rhea chakraborty took sushant singh rajput giving overdose of medicine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (12:16 IST)

सुशांत सिंह राजपूत को दवाओं का ओवरडोज देती थी रिया? इस आरोप से शक की सुई रिया की ओर!

सुशांत सिंह राजपूत को दवाओं का ओवरडोज देती थी रिया? इस आरोप से शक की सुई रिया की ओर! - bihar police claims in supreme court rhea chakraborty took sushant singh rajput giving overdose of medicine
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग डेढ़ महीने बाद उनके पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। 

 
रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले में हर दिन कोई नया खुलासा हो रहा है। ताजा खबरों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती सुशांत को अपने घर ले गई थीं और उन्हें दवाईयों का ओवरडोज दे रही थीं। बिहार पुलिस के हलफनामे में सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर ये आरोप लगाया है।
 
बिहार सरकार से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कि‍या है, जिसमें रिया और उनके परिवार पर आरोप लगाया गया है कि ये सभी सुशांत के जीवन में पैसों के लालच से आए थे। बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों के सुशांत के संपर्क में आने को उनके पैसे को हड़पने का एकमात्र मकसद बताया।
 
बिहार पुलिस ने ये भी कहा कि बाद में रिया और उनके परिवार ने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर दी थी। ये आरोप असल में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि रिया, सुशांत से झगड़ा कर उनका सारा सामान ले गई थीं।
 
ये भी पढ़ें
खुशखबरी... सुशां‍त सिंह राजपूत की यह फिल्म फिर हो सकती है शुरू, पर अफसोस कि सुशांत नहीं होंगे