शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amy jackson topless photo ‍goes viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (16:33 IST)

एमी जैक्सन ने शेयर की अपनी टॉपलेस तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

एमी जैक्सन ने शेयर की अपनी टॉपलेस तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल - amy jackson topless photo ‍goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैकसन अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। एक बार फिर एमी जैक्सन ने अपनी टॉपलेस तस्वीर से सोशल मीडिया पर कहर बरपा दिया है।

 
तस्वीर में एमी जैक्सन टॉपलेस पोज देती दिखाई दे रही हैं। स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक उनके हॉट लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रही है। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा, 'अपने बोल्ड अंदाज से मैं लॉकडाउन में थोड़ा तड़का लगा रही हूं। मेरे खड़े हुए बाल साल 2020 की हाईलाइट हैं क्योंकि यह केवल इसी साल हो सकते हैं।'
 
एमी जैक्सन की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके हुस्न की तारीफ कर रहे हैं। एमी जैकसन के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, आप कितनी खूबसूरत हो एमी.., तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा, ओह माई गॉड क्या अदाएं हैं।
 


बता दें कि एमी जैक्सन कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं। एमी जैकसन की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर धमाल मचाती थीं। एमी जैकसन ने प्रेग्नेंसी के वक्त में एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़ों में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया था। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी ने 'एक दीवाना था' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। एमी जैक्सन आखिरी बार फिल्म '2.0' में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
कनपुरिया छात्र के मुंह से यह रामायण सुनकर शर्तिया हंसी नहीं रूकने वाली : एक रहें राम, बहुतै काबिल