बॉक्स ऑफिस पर कैसा है सूरज पे मंगल भारी का प्रदर्शन?
सिनेमाघर इस समय सूने हैं क्योंकि कोई ऐसी फिल्म ही चलाने के लिए नहीं है जो दर्शकों को इस महामारी के दौरान सिनेमाघर तक खींच सके। बड़े निर्माता 50 प्रतिशत सीटिंग कैपिसिटी के साथ फिल्म रिलीज नहीं करना चाहते हैं। कम बजट की फिल्मों को मौका मिल रहा है।
दिवाली वाले सप्ताह में 15 नवंबर को सूरज पे मंगल भारी रिलीज हुई। फिल्म की बहुत ज्यादा पब्लिसिटी नहीं की गई जिससे कई लोगों को पता ही नहीं चला कि इस नाम की कोई फिल्म रिलीज भी हुई है।
ज्यादातर शहरों में सीमित सिनेमाघर में सीमित शो चल रहे हैं, हालांकि इससे सूरज पे मंगल भारी जैसी फिल्मों के प्रदर्शन पर खास असर नहीं होता।
फिल्म ने पहले दिन 75 लाख और दूसरे दिन 55 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 1.30 करोड़ रुपये।
इसमें से भी 1.02 करोड़ रुपये मुंबई, दिल्ली और पंजाब से आए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों ने फिलहाल सिनेमाघरों से दूरी बना रखी है।
फिलहाल उंगली पर गिने जाने वाले लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। कई बार तो दर्शकों के अभाव में शो भी कैंसिल करना पड़ रहे हैं।
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित 'सूरज पे मंगल भारी' में दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख और मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं।