शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aayush sharma and arpita khan share a special notes on 6th anniversary
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (12:56 IST)

आयुष शर्मा और अर्पिता की शादी को पूरे हुए 6 साल, एक-दूसरे के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

आयुष शर्मा और अर्पिता की शादी को पूरे हुए 6 साल, एक-दूसरे के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट - aayush sharma and arpita khan share a special notes on 6th anniversary
सलमान खान की बहन अर्पिता खान और एक्टर आयुष शर्मा छठी मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस खास मौके पर आयुष शर्मा और अर्पिता ने एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट लिखी है।

 
यह पहली बार होगा जब आयुष शर्मा अपनी पत्नी अर्पिता से उनकी सालगिरह पर दूर होंगे, क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।  
 
आयुष शर्मा ने अर्पिता के साथ अपनी जर्नी को याद करते हुए तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव अर्पिता शर्मा। हमारी शादी को 6 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं आपको हमेशा से जानता हूं। 6 साल तुम्हारी नादानियां और छोटी चीजों में खुशियां पा लेना। आपके जैसा साथी मिलने से मैं धन्य हूं.. लव यू ऑलवेज।'
 
वहीं अर्पिता लिखती हैं, 'एक दोस्त से मेरे पति होने तक। मैं उस जर्नी को संजोती हूं जिसे हम साथ मिलकर तय करते हैं। मुझे खुशी है कि हमने 6 साल पहले अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ जोड़ा है। शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरा प्यार। यह पहला मौका है जब साथ में सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं लेकिन मैं खुश हूं जो तुम कर रहे हैं और जो तुम्हें करना अच्छा लगता है। कई और साल हमें साथ में रहना है, खुशियां. गॉसिप, फाइट्स और उतार-चढ़ाव शेयर करने हैं। आई मिस यू और लव यू आयुष शर्मा।'
 
आयुष शर्मा और अर्पिता के दो बच्चे आहिल और आयत हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
'केजीएफ' की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन