The Suicide Squad में नजर आएंगे Sylvester Stallone, डायरेक्टर ने किया कंफर्म  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  हॉलीवुड के सुपरस्टार सिलवेस्टर स्टेलोन फिल्म द सुसाइड स्क्वैड की कास्ट से जुड़ गए हैं। इंस्टाग्राम पर स्टैलोन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए डायरेक्टर जेम्स गन ने इस बात की पुष्टि  है।
				  																	
									  तस्वीर शेयर करते हुए गन ने लिखा है, अपने दोस्त स्टेलोन के साथ काम करना मुझे हमेशा से ही पसंद है और आज द सुसाइड स्क्वैड में हमारा काम भी कोई अपवाद नहीं है। एक मशहूर मूवी स्टार होने के बावजूद अधिकतर लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि यह शख्स कितने गजब के एक्टर हैं।				  
	
				  						
						
																							
									  स्टेलोन ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, इस अद्भुत प्रोजेक्ट पर शानदार डायरेक्टर के साथ काम करने से यह गजब का साल बन गया है। मैं इस तरह की प्रतिभा से घिरा हुआ बहुत भाग्यशाली व्यक्ति हूं।				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	
				  																	
									  द सुसाइड स्क्वैड साल 2016 में आई फिल्म सुसाइड स्क्वैड का सीक्वल है। यह फिल्म 6 अगस्त 2021 को रिलीज होगी।