शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Saif Ali Khan to star in Netflix movie
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (16:15 IST)

सेक्रेड गेम्स के बाद अब नेटफ्लिक्स फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान, जल्द हो सकता है एलान

सेक्रेड गेम्स के बाद अब नेटफ्लिक्स फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान, जल्द हो सकता है एलान - Saif Ali Khan to star in Netflix movie
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाले मेनस्ट्रीम बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2018 में नेटफ्लिक्स की बेहद कामयाब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के साथ डिजिटल डेब्यू किया था। अब सैफ नेटफ्लिक्स के साथ एक और प्रोजेक्ट करने वाले हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सैफ ने कहा, “मैंने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, जो बेहद दिलचस्प है। मुझे स्क्रिप्ट, आइडिया और निर्देशक बहुत पसंद आए। हम लोग अभी डेट्स पर विचार कर रहे हैं। यह लगभग फाइनल हो चुका है।”

‘तान्हाजी’ एक्टर की कई फिल्में अभी रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग पूरी, जिसमें रानी मुखर्जी भी हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी नजर आएंगे।
 
इसके अलावा, सैफ फिलहाल ‘भूत पुलिस’ के लिए अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम के साथ शूटिंग कर रहे हैं। वह पहली बार किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने ‍दी दिवाली की बधाई, हो गईं ट्रोल