शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ankita Lokhande posts pictures with beau Vicky Jain; netizens say, Sushant ko bhul gye
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (15:38 IST)

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग मनाई दिवाली, फैंस बोले- ‘सुशांत को भूल गईं?’

अंकिता लोखंडे
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ दिवाली मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अंकिता ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। वहीं, विक्की क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा पहने नजर आए। दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस नाराज हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। वे कमेंट कर पूछ रहे हैं कि ‘क्या आप सुशांत को भूल गई हैं?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत?’



इससे पहले भी अंकिता ने विक्की के साथ धनतेरस के मौके पर विक्की के साथ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सुशांत को दिल में हमेशा रखना, भूलना मत।’ 



एक अन्य यूजर लिखा, ‘अंकिता भी लगता है अब भूल गई सुशांत सर को, नाटक सही कर लेती है ये।’



बताते चलें कि सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। लेकिन सुशांत की मौत के बाद अंकिता ने हर तरह से एक्टर के परिवार का साथ दिया। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में हमेशा कहा कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। फिलहाल सीबीआई सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
सेक्रेड गेम्स के बाद अब नेटफ्लिक्स फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान, जल्द हो सकता है एलान