रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Weekly Horoscope 07 to 13 October 2024

Weekly Horoscope October 2024: इस हफ्ते किन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें 07 से 13 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

October Weekly Horoscope: इस हफ्ते किन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें 07 से 13 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल - Weekly Horoscope 07 to 13 October 2024
2024 Weekly Horoscope : अक्टूबर माह का नया हफ्ता 12 राशियों के लिए क्या लेकर आया है, इस हफ्ते किन राशियों चमकेंगे किस्मत के सितारे और भाग्य। यहां जानें व्यापार, करियर, शिक्षा, यात्रा, धन, नौकरी, निवेश, शेयर मार्केट, भूमि, निवेश आदि के बारे में हर जानकारी एक क्लिक पर...
 
(साप्ताहिक राशिफल : 07 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक)
 
मेष 
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
हेल्थ पर फोकस कर लाइफस्टाइल में बदलाव लाएं।
हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज़ से एनर्जी बूस्ट होगी।
सिंगल युवाओं को परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल सकता है।
जो सेम वैल्यूज को फॉलो करता होगा।
नौकरी के बेहतर अवसर मिलने की संभावना है।
एडवेंचर ट्रिप पर जाने से फ्रेश फील करेंगे।
अपनी शौक को पैशन में बदल सकते हैं।
करियर के साथ घर को मैनेज करने पर भी ध्यान दें।
फाइनेंशियली ग्रो करने से सिक्योर फील करेंगे।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- मैरून

वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
इस सप्ताह प्रोफेशनल फ्रंट पर ग्रोथ देखने को मिलेगी।
पंसदीदा जगह ट्रांसफर और प्रमोशन की संभावना है।
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने से स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
दोस्तों के साथ सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे।
करीबी लोगों के साथ रिश्तों में गहराई आएगी।
रिलैक्स होने के लिए फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
बीमारियों से बचने के लिए हेल्थ पर फोकस करना जरूरी है।
इन्वेस्टमेंट में उम्मीद से कम रिटर्न मिल सकता है।
ओवरऑल बैलेंस बनाए रखना सफलता की कुंजी है।
लकी नंबर- 4
लकी कलर- ब्लू

मिथुन
(21 मई- 21 जून)
इस वीक आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।
अपनी स्किल्स दिखाने का अवसर मिल सकता है।
वर्कलोड मैनेज करने से करियर में लाभ मिलेगा।
मेंटल स्ट्रेस दूर करने के लिए वीकेंड पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
हेल्दी आदतें अपनाने से स्वास्थ्य लाभ होगा।
मार्केट में आपकी प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ सकती है।
पुरानी पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
बच्चों के कारण घर का वातावरण खुशहाल रहेगा।
लाइफ में सुकून और शांति का अनुभव करेंगे।
लकी नंबर- 11
लकी कलर- व्हाइट

कर्क 
(22 जून- 22 जुलाई)
इस हफ्ते आपके करियर को नई उड़ान मिल सकती है।
वर्कप्लेस पर रेपुटेशन बढ़ने की संभावना है।
आपके दयालु स्वभाव की सराहना की जाएगी।
करीबी लोगों के आने से घर का माहौल अच्छा होगा।
नए वाहन में लॉन्ग ड्राइव के लिए जा सकते हैं।
लोन के लिए अप्लाई करने का सही समय है।
जीवनसाथी से रिश्ता मजबूत होगा।
कपल्स फ्यूचर को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
प्रोफेशनली और पर्सनली, ये वीक आपके लिए लकी रहेगा।
लकी नंबर- 2  
लकी कलर- मैजेंटा

सिंह 
(23 जुलाई- 23 अगस्त) 
सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।
एक्सरसाइज़ रूटीन फॉलो करना हेल्थ के लिए लाभकारी होगा।
बीमारी से निजात पाने में घरेलू नुस्खे काम आएंगे।
पूर्व निवेश में बेहतर रिटर्न मिलने से बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी।
वर्कप्लेस पर नए प्रोजेक्ट्स शुरू करके लीडरशिप स्किल्स दिखाने का अवसर मिलेगा।
साथी की जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़ा समझौता करना होगा।
मेहनत और लग्न के साथ काम करने पर अच्छा बोनस मिलेगा।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाकर रखें।
लकी नंबर- 7
लकी कलर- पर्पल
कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
चापलूसी से दूर रहें, इससे प्रोफेशनल और सोशल फ्रंट पर असर पड़ेगा।
कुछ नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीद सकते हैं। 
किसी इन्वेस्टमेंट से रिटर्न मिलने से लोन समय से पहले चुका देंगे।
पार्टनर के साथ अच्छा समय आपके बांड को मजबूत करेगा।
युवाओं की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल होगा।
जल्द कोई नया घर आपके नाम हो सकता है।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
कुछ लोगों के कारण मूड थोड़ा गड़बड़ा सकता है।
नेगेटिविटी दूर कर मानसिक शांति का प्रयास करें।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- येलो

तुला
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
इस सप्ताह पढ़ाई और करियर पर फोकस रखना जरूरी है।
प्रोफेशनली अपने लक्ष्य तय करते हुए आगे बढ़े। 
अनुशासन में रहने से स्टूडेंट्स ज्यादा तरक्की करेंगे।
कुछ लोगों को नौकरी के नए और बेहतर अवसर आपको मिलेंगे।
रिलेशनशिप में सरप्राइज़ मिलने की उम्मीद है।
खर्चा करते टाइम खुद को कंट्रोल करना जरूरी है।
मामूली हेल्थ प्रॉब्लम में भी मेडिकल एडवाइस फॉलो करें।
घर के शांत वातावरण में पॉजिटिव एनर्जी का अनुभव होगा।
पर्सनल ग्रोथ पर भी फोकस करने का प्रयास करें। 
लकी नंबर- 9
लकी कलर- गोल्डन

वृश्चिक 
(24 अक्टूबर-22 नवंबर) 
इस हफ्ते आपकी स्किल्स की परीक्षा ली जा सकती है।
टाइम मैनेजमेंट करने से डेडलाइन पर प्रोजेक्ट पूरे होंगे।
बिज़ी होने के बावजूद फैमिली के लिए समय निकाल लेंगे।
होमटाउन या धार्मिक यात्रा पर जाने से रिफ्रेश फील करेंगे।
प्रॉपर्टी में डील करने के लिए अच्छा समय है।
मोलभाव करने से अच्छी डील मिल सकती है।
योग और मेडिटेशन से दवाइयों पर निर्भरता कम होगी।
जरूरत न हो तो, बहुत लंबी यात्रा करने से बचे। 
स्टूडेंट्स सीनियर्स से सलाह लें, आत्म-विश्वास बढ़ेगा।
लकी नंबर- 7
लकी कलर- सैफ्रॉन

धनु 
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
सामाजिक कार्यों में सहयोग करने से संतुष्टि मिलेगी।
नए प्रोजेक्ट में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
जोखिम वाली जगहों पर निवेश करने से बचे।
साथी से नज़दीकियां बढ़ने से रिश्ते मजबूत होंगे।
प्रतिस्पर्धा में छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है।
लाइफस्टाइल में बदलाव से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान दें।
इस सप्ताह सभी अवसरों का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करें।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- मैजेंटा

मकर
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
कुछ लोग आपके काम का श्रेय ले सकते हैं। 
घबराएं नहीं, बहुत जल्द सच सबके सामने आ जाएगा।
इन्वेस्टमेंट के मामले में कोई भी जोखिम लेने से बचे।
पार्टनर अपने किसी वादे से मुकर सकता है।
बीतचीत करने से सभी गलतफहमियां दूर होगी।
ऑफिशियल टूर पर दूसरे शहर जाने का मौका मिलेगा।
ट्रैवलिंग के दौरान अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखें।
प्रॉपर्टी मैटर्स में कोई भी फैसला जल्दबाजी में न ले। 
सही फैसला लेने से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। 
लकी नंबर- 3 
लकी कलर- ब्राउन

कुंभ
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
वर्कप्लेस पर आने वाली चुनौतियां का सामना कर लेंगे।
सिचुएशन को सही तरह से हैंडल करने पर रिस्पेक्ट मिलेगी।
नए बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट होने की संभावना है।
सही गाइडेंस मिलने से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन बेहतर होगा।
पुराने दोस्त के मिलने पर बचपन की यादें ताजा होगी।
आपकी पर्सनल लाइफ को फैमिली का सपोर्ट मिलेगा।
दूर का कोई रिश्तेदार अचानक घर पर दस्तक दे सकता है।
फिटनेस की ओर ध्यान देने से बेहतर नतीजे मिलेंगे।
समाज में आपके मान-सम्मान और छवि में इजाफा होगा।
नेटवर्क बढ़ाने से बेहतर अवसर मिल सकते हैं। 
लकी नंबर- 6
लकी कलर- सिल्वर

मीन
(20 फरवरी- 20 मार्च)
इस सप्ताह अपने नेटवर्क का दायरा बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
प्रोफेशनल फ्रंट पर बिजनेस में ग्रोथ के लिए फायदेमंद रहेगा।
घर पर फैमिली के साथ जरूरी काम निपटा सकते हैं।
अपनी रिलेशनशिप में मजबूती लाने के प्रयास करने होंगे।
कार्यक्षेत्र का वातावरण फिलहाल आपके अनुकूल रहेगा।
स्टूडेंट्स को कुछ प्रोजेक्ट जल्दी पूरे करने होंगे।
आर्थिक मोर्चे पर यह हफ्ता शानदार रहेगा।
बैलेंस डाइट लेने से हेल्थ और फिटनेस अच्छी रहेगी।
लकी नंबर- 5