मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. About Monthly Horoscope October 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (16:48 IST)

October Rashifal 2024 : अक्टूबर का महीना 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

October Rashifal 2024 : अक्टूबर का महीना 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल - About Monthly Horoscope October 2024
Highlights 
  • अक्टूबर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा, जानें मासिक राशिफल
  • अक्टूबर का महीना बेहद खास, जानें मासिक राशिफल।
  • मासिक राशिफल अक्टूबर 2024 के लिए।
Monthly Horoscope October 2024 : अक्टूबर का महीना मेष से लेकर मीन राशि सहित सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है। आइए यहां जानें मासिक राशिफल के अंतर्गत अक्टूबर 2024 के विशेष भविष्‍यफल के बारे में। यह माह किन राशियों के लिए देगा कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग, तो किसे देगा व्यापार में नुकसान। किन जातकों को होगी स्वास्थ्य में परेशानी। यहां जानें सबकुछ जानकारी एक स्थान पर...
 
मेष राशिफल : 
 
मेष राशियों के लिए अक्टूबर का माह नए रास्ते तलाशने का मौका देगा। व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ की दृष्टि से यह माह अच्छा कहा जा सकता है। इस माह जमीन में निवेश करेंगे, जो आगामी समय में अच्छा-खास लाभ देकर जाएगा। प्रेम, रोमांस, लव रिलेशनशिप को लेकर यह माह अनुकूल रहेगा। इस माह लाल रंग का प्रयोग आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए लाभकारी रहेगा। नौकरी, करियर तथा शिक्षा के क्षेत्र में यह महीना अच्छा साबित हो सकता है। सेहत के लिहाज से भी समय ठीक ही रहेगा। परिवार में नवीन सदस्य का आगमन आपको खुशियों से भर देगा। आगामी भविष्य के लिए यह समय उज्ज्वल रहेगा। कुल मिलाकर यह महीना शुभ कहा जा सकता है। 

वृषभ राशिफल : 
 
वृषभ राशि वालों के लिए यह महीना हल्के व्यायाम तथा पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दे रहा है। इस माह शारीरिक सेहत पर ध्यान देना उचित रहेगा तथा आवश्यकतानुसार धन खर्च भी करना पड़ सकता है। हरा कलर इस माह आपको भाग्यशाली बनाएगा तथा करियर में ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अक्टूबर माह में नौकरी में नए समझौते होंगे, जो पदोन्नति तथा धनदायक साबित होंगे। प्रेम विवाह संबंधी निर्णय से पहले परिवार वालों से विचार-विमर्श कर लेना उचित रहेगा। करियर तथा शिक्षा के क्षेत्र में यह समय लकी साबित होता। परिवार में माता-पिता या पत्नी के सेहत को लेकर सावधना रहना होगा। इस माह त्योहारों के चलते व्यापार से अच्छा धन लाभ होने की भी संभावना बन रही है। 

मिथुन राशिफल : 
 
मिथुन राशि के अक्टूबर 2024 मासिक राशिफल के अंतर्गत यह माह आपको कार्य में रचनात्मकता लाने तथा आलस्य से दूर रहने की सलाह दे रहा है। इस महीने आप अपना दिल और दिमाग खुला रखें, ताकि आसपास की चीजों का अच्छा अनुभव कर सके तथा नए लोगों से जुड़ सकें। इस माह व्यापार या नौकरी कर रहे लोगों को धन संबंधी समस्या का थोड़ा-बहुत सामना करना पड़ सकता है। इस माह माता की सेहत को लेकर सचेत रहे। संतान संबधी खुशखबरी भी मिल सकती है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता के पूरे चांस हैं, जिससे करियर में अच्छी ग्रोथ प्राप्त होगी। इस माह धीरे-धीरे आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी तथा मनोबल बढ़ने से आप करियर को ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। नया घर खरीदने का सपना भी इस समय पूरा हो सकता है। 

कर्क राशिफल : 
 
कर्क राशि के लिए अक्टूबर 2024 के महीने जीवन के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। लेकिन खुद को स्थिर रखने से परेशानी दूर हो सकेगी। इस माह पारिवारिक रीति-रिवाजों को अपनाकर खुशीभरा समय बिताएंगे। मन में आंतरिक शांति की भावना रहने से सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। दिल के मामले में किसी के आकर्षण में पड़ेंगे और बात शादी-विवाह तक पहुंच जाएगी। इस माह तीर्थदर्शन या लंबी दूरी की यात्रा सफल होगी। व्यापार ठीक रहने के साथ ही नौकरी वालों को भी चैनभरा समय रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि दूसरों की जवाबदारी लेने से इस समय बचना उचित रहेगा। ऐश्वर्य व आरामदायक साधना पाने की लालसा मन में जागृत होगी, लेकिन जल्दबाजी से बचें और गलत रास्ता ना चुनें। शेयर मार्केट के कार्य इस समय हो सकते तो टाल दें, अन्यथा धन का नुकसान होगा। कुल मिलाकर अक्टूबर का यह महीना ठीक ही कहा जा सकता है।

सिंह राशिफल :  
 
सिंह राशियों के लिए अक्टूबर का महीना सामाजिक प्रतिष्ठा, आत्मशांति तथा सुखद यात्रा वाला रह सकता है। आपके आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ किए गए कार्य में सफलता प्राप्त होगी। नए विचारों और अवसरों के कारण व्यापार में लाभ मिलेगा तथा नौकरी में कलीग्स तथा अधिकारी वर्ग भी अपका साथ देंगे। परिवार में प्यार को बढ़ावा देने के लिए सम्मान और सहानुभूति से संबंधों को संवारें, निश्चित ही यह माह खुशनुमा व्यतीत होगा। यह महीना धन प्राप्ति के लिहाज से नए अवसरों की ओर बढ़ा हुआ होगा, जिसके कारण आगामी महीनों में अच्छा धनसंचय कर पाएंगे। शेयर मार्केट में निवेश करेंगे। लव रिलेशन वालों को भी पार्टनर का सपोर्ट इस माह मिलेगा। कुल मिलाकर विद्या, शिक्षा, करियर, रोमांस के लिए यह माह अच्छा कहा जा सकता है। 

कन्या राशिफल : 
 
कन्या राशि के लिए अक्टूबर 2024 का मासिक राशिफल वित्तीय मामलों में सचेत रहने की सलाह दे रहा है। इस माह नौकरी, शिक्षा, करियर, लव, सेहत को लेकर माह अच्छा गुजरने वाला है। इस माह अपनी क्षमता पर भरोसा रखकर कार्य करेंगे तो हर क्षेत्र में सफलता मिलना निश्चित है। इस माह आप सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य में जुटे रहेंगे। घर में अनुशासन को लेकर परिवारजनों के बीच कुछ बोलचाल संभव है, अत: वाणी पर संयम रखना होगा। साथ ही संतान की ओर से खुशखबरी भी मिलेगी तथा सफलता का परिचम लहराएंगे। इस माह जीवन में प्रसन्नता लाने के लिए की गई पहल अच्छी साबित होगी। इस महीने के अंत में जोखिम व जमानत के कार्य करने से बचना होगा, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान देना होगा। कुछ मिलाकर अक्टूबर का महीना मिलाजुला कहा जा सकता है। 

तुला राशिफल :   
 
तुला राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना कार्यस्थल पर भाग्य को चमकाने वाला होगा। इस माह आपमें शक्ति और आत्मविश्वास की भावना बढ़ने से कई नए कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे। बिजनेसमैन का व्यापार इस समय मध्यम रहेगा, लेकिन कुछ धनलाभ भी देकर जाएगा। इस समयावधि में जमीन, खेल और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर तथा प्रतिभा निखारने का मौका मिल सकता हैं। घर-परिवार के सदस्यों की इस माह सेहत भी ठीक ही रहने वाली है। घर में नवजात शिशु का आगमन मन को प्रसन्नता से भर देगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आसपास के स्थान की यात्रा संभव है। शेयर मार्केट, म्युच्युअल फंड तथा प्राइवेट क्षेत्रों में इस समय धन का निवेश न करें। रोमांस के लिए यह समय अनुकूल कहा जा सकता है। देखा जाए तो कुल मिलाकर यह माह अच्छा कहा जा सकता है। 
वृश्चिक राशिफल : 
 
अक्टूबर 2024 वृश्चिक राशि के लिए सुखद यात्रा की संभावना दर्शा रहा है। इस माह फैमिली के साथ देश-विदेश की यात्रा हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय भी बिताएंगे। अक्टूबर के महीने में कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना भी बन सकती है, जो आगामी समय के लिए लाभकारी साबित होगी। माता-पिता के मार्गदर्शन पर भरोसा रखने के कारण इस माह अच्छी तरक्की अर्जित करेंगे तथा धनसंचय का योग भी बनेगा। कुछ बाहरी जटिलताओं से इस समय निपटना पड़ सकता है। अत: संभलकर वार्तलाप करें। इस महीने आप आत्म-खोज या व्यक्तिगत विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका हाथ लगेगा, जो तरक्की के नए अवसर भी प्रदान करेगा। शिक्षा, करियर, प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों को भी धनलाभ के संकेत है। आपको इस माह माता-पिता के सेह‍त पर धन खर्च करना होगा।  

धनु राशिफल : 
 
धनु राशि के लिए अक्टूबर माह मनोरंजक यात्रा तथा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि वाला रहेगा। इस माह आप ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखें। व्यापारी वर्ग द्वारा तुरंत लिए गए फैसलों से भविष्य उज्ज्वल बन सकता है तथा धन की भी अच्छी बचत होने के पूरे चांस बन रहे हैं। अच्छे करियर की तलाश कर रहे लोगों को यह माह अच्छा साबित होने वाला है। नवीन कार्ययोजना बनने से मनोनुकूल लाभ होगा तथा मित्र वर्ग का सहयोग आपको करियर चमकाने में मदद करेगा। पारिवारिक सहयोग मिलने से घर में खुशियां आएंगी तथा घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। इस माह लव पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं, जिससे रिश्ता आगे बढ़ेगा और बात विवाह तक पहुंच जाएगी। इस माह चोट तथा परिवार में किसी को रोग से कष्ट संभव है। अत: उचित ध्यान देना होगा और सेहत को लेकर सचेत रहना होगा। 

मकर राशिफल : 
 
मकर राशि वालों को अक्टूबर 2024 के प्रथम सप्ताह में सेहत पर अधिक ध्यान देना होगा। गलत खान-पान की वजह से पाचन तंत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह माह व्यवसाय, नौकरी तथा मीडिया क्षेत्र के लिहाज से अच्छा साबित होगा तथा आपके करियर को ऊंचाई पर ले जाएगा। किसी भी कार्य में दृढ़ संकल्प और फोकस के साथ आगे बढ़ने से आप हर तरफ सफलता का परचम लहराएंगे। अपने कौशल और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए व्यापार को नई दिशा देंगे तथा धनलाभ अर्जित करेंगे। डूबी हुई धनराशि भी इस माह पुन: प्राप्त हो सकती है। इस माह समृद्धि के नए अवसर मिलेंगे, जिसका सही समय पर उपयोग करके लाभ पा सकते हैं। इस समय प्यार और परिवार को अधिक महत्व देंगे तथा घर में खुशियां बनाए रखने में कामयाब भी होंगे।

कुंभ राशिफल : 
 
कुंभ राशि वालों के लिए यह माह नई दोस्ती तथा करियर में अच्छे अनुभवों के लिए यादगार साबित होगा। इस महीने आपका भाग्य हीरे के भांति चमकेगा तथा व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ वाला रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए अक्टूबर 2024 का महीना व्यक्तिगत विकास को दर्शाता है, अत: इस माह करियर में तरक्क‍ी के अवसर प्राप्त होंगे तथा मीडिया से जुड़े लोगों को भी पदोन्नति के खास अवसर मिलेंगे, जिससे आगामी समय में धन का निवेश करके लाभ अर्जित कर सकेंगे। यह माह नवीनीकरण वाला रहेगा, अत:‍ शिक्षा, करियर में सफलता पाने के इच्छुक छात्रों को विकास के अवसरों को दिलाएगा तथा सफलता मिलने के भी पूरे चांस इस समय दिखाई पड़ रहे हैं। कुल मिलाकर यह माह सेहत, रोमांस, निवेश तथा कई क्षेत्रों में अच्छा कहा जा सकता है। 

मीन राशिफल : 
 
मीन राशि के जातक अक्टूबर माह में जिज्ञासु और खुले दिल-दिमाग वाले बने रहेंगे, जिसके कारण जीवन में अच्छे बदलाव का अनुभव होगा। इस महीने आपके भाग्य के सितारे चमकने वाले हैं तथा कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता के साथ ही पदोन्नति तथा सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी का अनुभव करेंगे। इसे जीवन की एक नई शुरुआत कहीं जा सकती है। बिजनेस करने वालों को इस माह चुनौतियों पर काबू रखना तथा प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अपनी क्षमता के चलते इस परेशानी से सफलतापूर्वक बाहर निकलने में कामयाब होंगे। पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर मनमुटाव संभव है, जिसे परिवारजनों की मदद से दूर कर सकेंगे। छात्रों त‍था नए रोजगार की तलाश कर रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधों को लेकर यह माह अच्छा रहेगा। इस माह भूमि-भवन में निवेश भी करेंगे तथा अच्छा घर पाने का सपना पूर्ण होने की संभावना बन रही है। कुल मिलाकर मीन राशियों के लिए अक्टूबर 2024 अच्छा कहा जा सकता है। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
Amavasya shradh 2024: पितृपक्ष का सोलहवां दिन : जानिए सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध तिथि पर क्या करें, क्या न करें