दुश्मन बिना बात परेशान कर रहा है तो इस पारंपरिक उपाय को आजमाएं
कई बार कोई आपको बिना बात के परेशान करता रहता है। किसी को आपकी हंसी और खुशी नहीं भाती। ऐसे लोग आपके जीवन में अड़ंगा लगाते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह पारंपरिक उपाय बरसों से गांव में प्रचलित है। आप भी आजमा कर देख लें....
साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाएगा।
अकारण परेशान करने वाले व्यक्ति से शीघ्र छुटकारा पाने के लिए :
यदि कोई व्यक्ति बगैर किसी कारण के परेशान कर रहा हो, तो शौच क्रिया काल में शौचालय में बैठे-बैठे वहीं के पानी से उस व्यक्ति का नाम लिखें और बाहर निकलने से पूर्व जहां पानी से नाम लिखा था, उस स्थान पर आप बाएं पैर से तीन बार ठोकर मारें। ध्यान रहे, यह प्रयोग स्वार्थवश न करें, अन्यथा हानि हो सकती है।