गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Totka for success
Written By

हे मेरे दुर्भाग्य, तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं.... कहां बोले यह वाक्य?

व्यापार
व्यापार, विवाह या किसी भी कार्य के करने में बार-बार असफलता मिल रही हो तो यह टोटका करें- यह अत्यंत सफल और सटीक उपाय है।

सरसों के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के पुष्प, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तैल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात्रि में किसी चौराहे के कोने पर रखें, बीच में नहीं और कहें -“हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं कृपया मेरा पीछा ना करना। सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें।

ये भी पढ़ें
तो क्या रामायणकालीन है मोहनजोदेड़ो और हड़प्पा के नगर?