गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. bride slapped relative on her marriage
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (15:29 IST)

Video: स्टेज पर हुई ऐसी हरकत, नहीं कर सकी दुल्हन बर्दाश्त और जड़ दिया तमाचा

Video: स्टेज पर हुई ऐसी हरकत, नहीं कर सकी दुल्हन बर्दाश्त और जड़ दिया तमाचा - bride slapped relative on her marriage
'जैसा करोगे वैसे भरोगे' कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन शादी में आए एक व्यक्ति को इसका भुगतान करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको कई फेसबुक पेजों ने वीडियो शेयर किया है। शादी का ये वीडियो हर किसी को हंस-हंसकर लोटपोट कर रहा है।  
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर जब दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के गले में वरमाला डालने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दूल्हा पक्ष से एक आदमी दूल्हे को अपनी गोद में उठा लेता है। दूल्हे की ऊंचाई ज्यादा देख अब दुल्हन पक्ष से एक आदमी आता है और दुल्हन को अपनी गोद में उठा लेता है। जैसे ही वो आदमी दुल्हन को नीचे उतार देता है, दुल्हन उसे जोरदार चांटा मार देती है। 
 
थप्पड़ खाने के बाद ये युवक तमतमा जाता है और पास खड़ी एक महिला के ये पूछने पर कि क्या हुआ, वो उसी को चांटा मार देता है और स्टेज से उतर जाता है। ये वीडियो कब और कहां का है, इसको लेकर पता नहीं चल सका है।
 
इस वीडियो पर लोग खूब मज़े ले रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि 'नेकी कर और चांटा खा' तो दूसरा कह रहा है, 'चौबे जी छब्बे बनने चले थे दुबे जी बनकर लौट गए'। 
ये भी पढ़ें
एनएसई ने इलेक्ट्रोस्टील पर लगाया एक करोड़ रुपए का जुर्माना