गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Whatsapp Facebook Government Social Media
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (23:54 IST)

व्हाट्‍सएप को सरकार की चेतावनी, हिंसा की वजह बनने वाले संदेशों पर लगाए रोक

व्हाट्‍सएप को सरकार की चेतावनी, हिंसा की वजह बनने वाले संदेशों पर लगाए रोक - Whatsapp Facebook Government Social Media
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और गैरजिम्मेदाराना संदेशों के हिंसा की वजह बनने से सरकार ऐसे संदेशों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि हिंसा का कारण बनने वाले 'गैरजिम्मेदाराना और भड़काऊ संदेशों' को व्हाट्‍सएप पर फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम तुरंत उठाए जाएं।
 
सरकार ‘बच्चा चोरों’ के बारे में झूठी खबरें और फर्जी वीडियो के प्रसार पर रोक लगाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद लेने की योजना बना रही है। बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से करीब एक दर्जन लोगों की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई है। गृह मंत्रालय सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाएगा। 
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा चोर होने के संदेह में लोगों की पीट-पीट कर हत्या करने की हालिया घटनाओं ने सबको चिंतित किया है और बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। 16 जून को गृह सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में अंतर - मंत्रालयी बैठक में सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों को बुलाने का फैसला किया गया। इस बैठक में झूठी सूचना और फर्जी वीडियो के प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गई। 
 
अधिकारी ने बताया कि बैठक में आतंकवादी संगठन द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर चर्चा की गई और उन्हें ऐसा करने से रोकने पर विमर्श किया गया। साथ ही अश्लील सामग्री पर भी चर्चा की गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तारीख जल्द तय की जाएगी। 

 
उधर इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘गैर जिम्मेदाराना और विस्फोटक संदेशों’को रोकने का आज व्हाट्सएप को आदेश दिया।  मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एमईआईटीवाई ने ऐसे मंच से इन गैर जिम्मेदाराना संदेशों और उनके प्रसार का कड़ा संज्ञान लिया है। ऐसे घटनाक्रम पर व्हाट्सएप के वरिष्ठ प्रबंधन को गहरी नाराजगी जाहिर की है और उन्हें सलाह दी गई है कि इन फर्जी और सनसनीखेज संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। 
 
बयान के मुताबिक फेसबुक की मिल्कियत वाली कंपनी अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।  मंत्रालय ने असम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में हत्याओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ऐसी भड़काऊ सामग्री के प्रसार के लिए व्हाट्सएप जैसे मंच का दुरुपयोग गहरी चिंता की बात है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईडीबीआई बैंक-एलआईसी सौदे को संसद की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी