मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. When the Assistant Commissioner of Police came out alone on the streets late at night
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (10:44 IST)

जब देर रात सड़कों पर अकेली निकलीं सहायक पुलिस आयुक्त, 112 पर फोन कर मांगी मदद

अखिलेश यादव ने की सराहना

जब देर रात सड़कों पर अकेली निकलीं सहायक पुलिस आयुक्त, 112 पर फोन कर मांगी मदद - When the Assistant Commissioner of Police came out alone on the streets late at night
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सुकन्या शर्मा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए रात में सादे कपड़ों में सड़कों पर निकलीं और इस दौरान उन्होंने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 (helpline number 112) पर कॉल कर पुलिस से मदद भी मांगी।
 
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शर्मा की इस कोशिश को 'प्रशंसनीय प्रयास' करार दिया और कहा कि ऐसे 'मॉक कॉल' समय-समय पर होते रहें तो पुलिस-प्रशासन सजग और सचेत रहेगा। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आगरा के एत्मादपुर में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात सुकन्या शर्मा शनिवार देर रात सफेद कमीज और काली जींस पहनकर बाहर निकलीं और ऑटो रिक्शा पर सवार हुई। बाद में उन्होंने '112' पर फोन करके मदद मांगते हुए कहा कि वे सुनसान सड़क पर अकेली हैं, क्या उन्हें मदद मिल सकती है?ALSO READ: Delhi : कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा, सिर में चोट से हुई मौत
 
शर्मा का मकसद महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की मुस्तैदी को जांचना था। बहरहाल फोन पर तुरंत कार्रवाई हुई और 10 मिनट के अंदर पुलिस नियंत्रण कक्ष की टीम मौके पर पहुंची तो सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा को सामने देखकर हैरान रह गई।
 
नियमों के तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अगर कोई महिला किसी ऐसी जगह फंसी हो, जहां से उसे वाहन नहीं मिल सकता है तो वह पुलिस से मदद मांग सकती है। इसी की जांच के लिए शर्मा ने रात 11.30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्षा में फोन किया। सपा के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सहायक पुलिस आयुक्त के इस प्रयास की सराहना की।ALSO READ: कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?
 
उन्होंने रविवार देर रात सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि महिला सुरक्षा सुशासन की प्रथम परीक्षा होती है। यदि समाजवादी पार्टी के समय में महिला सुरक्षा के लिए शुरू किए गए आपातकालीन नंबर '1090' व '100' को भाजपा सरकार में अच्छी तरह चलाया और बढ़ाया जाता तो आज महिला सुरक्षा को लेकर किसी जिम्मेदार अधिकारी को आशंका से भरा कॉल न करना पड़ता। यादव ने कहा कि ऐसे 'मॉक-कॉल' समय-समय पर होते रहें तो पुलिस-प्रशासन सजग और सचेत रहेगा। प्रशंसनीय प्रयास!(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा आज, डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे आगे