रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Car dragged policeman for 10 meters in Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 सितम्बर 2024 (20:51 IST)

Delhi : कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा, सिर में चोट से हुई मौत

Delhi : कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा, सिर में चोट से हुई मौत - Car dragged policeman for 10 meters in Delhi
Delhi car accident : बाहरी दिल्ली में एक कार चालक ने मोटरसाइकल से जा रहे कांस्टेबल को शनिवार देर रात टक्कर मार दी और वह पुलिसकर्मी को करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा जिससे उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए कार चालक को डांट लगाई थी लेकिन इसके बाद उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए कार चालक को डांट लगाई थी लेकिन इसके बाद उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब सवा दो बजे वीणा एन्क्लेव के पास उस दौरान हुई जब कांस्टेबल संदीप (30) ड्यूटी के दौरान सादे कपड़ों में नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जब संदीप ने देखा कि कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा है तो कांस्टेबल ने चालक को ऐसा न करने के लिए कहा। इसमें बताया गया कि चालक ने वाहन की गति बढ़ा ली और कांस्टेबल की मोटरसाइकल को पीछे से टक्कर मार दी तथा उन्हें लगभग 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बयान में बताया गया कि कांस्टेबल संदीप को पहले सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
बयान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदीप ने कार चालक से वाहन की रफ्तार धीमी करने के लिए इशारा किया था। इसमें बताया गया, कांस्टेबल के डांटने के बाद कार चालक ने रफ्तार बढ़ा ली और उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी तथा उन्हें मोटरसाइकल सहित घसीटता हुआ ले गया। संदीप के सिर में चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गई है। बयान में बताया गया, मामले में दो लोग फरार हैं। संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है। दिल्ली पुलिस इस घटना से दुखी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Bihar Flood News: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बगहा, सीतामढ़ी और शिवहर में तटबंध हुए तबाह, VTR में घुसा पानी